11:11 PM आगरा-मैनपुरी रोड पर बस-ट्रैक्टर की टक्कर, 2 की मौत, 30 घायल
10:33 PM 21 जून को दो दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे अमित शाह
10:31 PM दिल्ली: टैंकर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत
10:11 PM जम्मू-कश्मीर: सोपोर में अज्ञात बंदूकधारी ने एक शख्स को मारी गोली
08:36 PM दार्जलिंग: फिर शुरू होगी दुनिया की मशहूर टॉय ट्रेन
08:25 PM रोहतक: SIPMT पेपर लीक केस में खुलासा- 6 लोगों ने हल की थी परीक्षा
08:04 PM ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गमांग भाजपा में होंगे शामिल
08:02 PM BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंची स्मृति ईरानी
07:29PM दिल्ली में बढ़ी बिजली की कीमतें
07:00 PM NDMC चेयरमैन बने नरेश कुमार, किया शपथ ग्रहण
06:48 PM बिहार: भागलपुर में जितेंद्र तोमर पर स्याही फेंकी
06:38 PM सीट बंटवारे के लिए पासवान से शाम 7.30 बजे मिलेंगे बिहार BJP प्रभारी
06:33 PM AAP प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा- यह LG का असंवैधानिक कदम है
06:08 PM दिल्ली: ACB चीफ ने कहा- बिहार पुलिस के अफसरों की नहीं है जरूरत
05:55 PM बिहार: अनंत कुमार BJP के चुनाव प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान सह-प्रभारी बनाए गए.
05:18 PM मुंबई ऑडी हादसा: जान्हवी को 26 जून तक न्यायिक हिरासत
04:43 PM मांझी EXCLUSIVE: हमारे सिद्धांतों पर बीजेपी को चलना पड़ेगा
04:41 PM मांझी EXCLUSIVE: बिहार चुनाव में लालू-नीतीश को देंगे टक्कर
04:11 PM राजस्थान: टोंक में बस में करंट लगने से 20 लोगों की मौत
04:04 PM जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में ISIS का झंडा लहराया
04:00 PM मुंबई: हाईकोर्ट से नेस्ले को नहीं मिली राहत
03:57 PM बांग्लादेश टेस्ट: बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल खत्म
03:45 PM बिहार: जितेंद्र तोमर के साथ भागलपुर पहुंची दिल्ली पुलिस
बिहार: जितेंद्र तोमर के साथ भागलपुर पहुंची दिल्ली पुलिस.
03:34 PM सुकमा जिले के बलकानगुंडा CRPF कैप में फायरिंग
छत्तीसगढ़
के सुकमा जिले के बलकानगुंडा CRPF कैप में नक्सलिओ ने फायरिंग की. इस
फायरिंग में एक जवान घायल हुआ. 50 से ज्यादा नक्सलियों ने ग्रामीणों के
साथ मिलकर CRPF कैम्प पर फायरिंग की.
03:27 PM जयपुर: बिजली से झुलसकर 15 बारातियों की मौत
03:14 PM एन. श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बनें
N Srinivasan unanimously elected President of Tamil Nadu Cricket Association (TNCA).
— ANI (@ANI_news) June 12, 2015
2:55PM योगा डे का न हो राजनीतिकरण: राम नाईक, यूपी गवर्नर
Yoga Day celebration should not be politicized, it is an age old practice to stay healthy: UP Governor Ram Naik pic.twitter.com/mVyEAAsXTd
— ANI (@ANI_news) June 12, 2015
02:32 PM बारिश की वजह से रुका भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच
02:13 PM देविंदर सिंह भुल्लर को अमृतसर जेल भेजा गया
1993
में दिल्ली में हुए बम विस्फोट के दोषी देविंदर सिंह भुल्लर को दिल्ली की
तिहाड़ जेल से अमृतसर की सेंट्रल जेल में भेजा गया है. दिल्ली के उप
राज्यपाल नजीब जंग ने भुल्लर के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था.
Sikh militant Devender Singh Bhullar taken to Central Jail in Amritsar. pic.twitter.com/HVVoQSGERE
— ANI (@ANI_news) June 12, 2015
02:00 PM भारत-बांग्लादेश टेस्ट: मुरली विजय आउट
98वें ओवर की चौथी गेंद पर मुरली विजय आउट हो गए. 272 गेंदों पर 150 रनों की पारी खेलकर मुरली पवेलियन लौटे.
01:50 PM सतीश उपाध्याय: MCD के नाम पर राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल
दिल्ली
बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल MCD के नाम पर
राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल को सरकार चलाना नहीं आता है. केंद्र ने
दिल्ली को पैसा दे दिया हैं. केजरीवाल सिर्फ झगड़े की राजनीति कर रहे हैं.
AAP ने साधा स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना, MCD को बताया सबसे भ्रष्ट संस्थान
01:37 PM स्मृति ईरानी की डिग्री की भी जांच होनी चाहिए: AAP
जितेंद्र
तोमर पर आम आदमी पार्टी ने बयान देते हुए कहा कि आंतरिक लोकपाल को जांच
सौंपी गई है. रिपोर्ट आते ही उचित कार्रवाई होगी. राज्य और केंद्र के लिए
अलग-अलग न्याय नहीं हो सकता. स्मृति और रामाशंकर कठेरिया की डिग्री की भी
जांच हो.
01:34 PM AAP- दिल्ली को कूड़ा घर बनाना चाहते हैं BJP पार्षद
01:28 PM MCD का पैसा बीजेपी की जेब में जा रहा है: AAP
01:20 PM रिश्वत दिए बिना MCD में कोई काम नहीं: AAP
MCD
को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. AAP ने कहा- MCD
की सैलरी पर राजनीति हो रही है. मोदी सरकार MCD कर्मचारियों के पेट पर लात
मार रही है. MCD का पैसा बीजेपी की जेब में जा रहा है. दिल्ली सरकार को
घेरने की कोशिश कर रही है.
01:17 PM MCD को बीजेपी चला रही है: AAP
01:09 PM अरुण जेटली ने कहा- देश के बैंक अच्छा काम कर रहे हैं
वित्त
मंत्री अरुण जेटली सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से मिले. अरुण
जेटली ने ब्याज दर घटाने के मुद्दों पर बैंको से चर्चा की. ब्याज दर घटने
से लोगों को फायदा होगा. जेटली ने कहा- देश के बैंक अच्छा काम कर रहे हैं.
देश के आर्थिक हालात बेहतर हुए हैं.
01:02 PM दिल्ली: जितेंद्र तोमर के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन
Delhi Law minister fake degree case : BJP protests outside Jitendra Tomar's residence in Delhi pic.twitter.com/YUDY5pnuPy
— ANI (@ANI_news) June 12, 2015
12:58 PM MCD को कल 513 करोड़ रुपये रिलीज किए थे: मनीष सिसोदिया
513 cr were released yesterday for MCD salaries. 180 cr for EDMC and 333 cr for North. It was promised by CM to MCD employees.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2015
12:19 PM ट्रांसफर-पोस्टिंग कौन करेगा? यह सब बताने के लिए तो संविधान विशेषज्ञ हैं: मनीष सिसोदिया
ट्रांसफर-पोस्टिंग कौन करेगा? ACB कौन चलाएगा? ये सब बताने के लिए तो संविधान विशेषज्ञ हैं।
7/8
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2015
HC ने 15 जून तक सैलरी रिलीज करने का आदेश दिया
MCD
कर्मचारियों की सैलरी पर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के
दिल्ली सरकार को 15 जून तक MCD कर्मचारियों की सैलरी रिलीज करने के लिए कहा
गया है.
12:01 PM MCD को 493 करोड़ रुपये फंड जारी किया: LG
LG
ने बताया सरकार ने MCD कर्मचारियों की सैलरी का फंड जारी कर दिया है. MCD
कर्मचारियों की सैलरी के लिए 493 करोड़ रुपये रिलीज किए गए हैं.
11:47 AM MCD कर्मचारियों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी- मैं उठाऊंगा आपकी जिम्मेदारी
11:44 AM दिल्ली और केंद्र सरकार बहाने बना रही है: राहुल गांधी
पू्र्वी
दिल्ली में MCD कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे. राहुल गांधी ने
सफाई कर्मचारियों से कहा- दिल्ली और केंद्र सरकार से कुछ नहीं होने वाला.
एक दूसरें को जिम्मेदारी थोप रहे हैं. मांगने से कुछ नहीं मिलने वाला. आप
शक्ति दिखाएं, 5 मिनट में काम होगा. राहुल गांधी सफाई कर्मचारियों के साथ
धरने पर बैठने को तैयार हैं. राहुल ने कहा- आप जितने दिन चाहें मैं आपके
साथ धरने पर बैठूंगा.
11:36AM IND vs BAN day-3: लंच तक भारत का स्कोर 398/3
11:35AM ट्रांंसफर की फाइलें तो गृह मंत्रालय ने रोक रखी हैं, कूड़ा केजरीवाल उठवाएंगे: मनीष सिसोदिया
नगर निगम में ट्रांसफर की अप्रैल में गई फाइलें तो Home Ministry ने रोक ऱखी है जबकि सैलरी केजरीवाल देंगे, कूड़ा केजरीवाल उठवाएंगे?
5/8
— Manish Sisodia (@msisodia) June 12, 2015
11:20 AM MCD कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी
पू्र्वी
दिल्ली में MCD कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और MCD
कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे.
11:12 AM पंजाब: पेड़ से टकराई बस,14 लोगों की मौत
पंजाब
के भगत सिंह नगर में एक बस पेड़ से टकरा गई. बस होशियारपुर जा रही थी. इस
हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं.
11:00 AM SBI की नोएडा सेक्टर 51 ब्रांच में आग लगी
10:53 AM इलाहाबाद: 4 रुपये के लिए चली गोलियां
इलाहाबाद
के घूरपुर इलाके में 4 रुपये को लेकर गोलियां चलीं. आटे की पिसाई के 4
रुपये मांगने पर चली गोलियों में दो लोगों की मौत हो गई.
10:44 AM दिल्ली: MCD कर्मचारियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
10:22 AM भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
भारत-बांग्लादेश टेस्ट- भारत का तीसरा विकेट गिरा. भारत को लगा झटका विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए.
10:20 AM सूत्र: AAP से निकाले जा सकते हैं जितेंद्र तोमर
जितेंद्र
तोमर पर अगले दो दिन में फैसला लिया जा सकता है. तोमर को आम आदमी पार्टी
से निकाला जा सकता है. AAP ने आंतरिक लोकपाल को जांच सौंपी है.
10:15 AM जितेंद्र तोमर को लेकर मुंगेर पहुंची दिल्ली पुलिस
10:05 AM भारत-बांग्लादेश टेस्ट: रोहित शर्मा आउट
09:52 AM भारत-बांग्लादेश टेस्ट: शिखर धवन आउट
भारत-बांग्लादेश टेस्ट का आज तीसरा दिन है. भारत का पहला विकेट गिरा. शिखर धवन 173 रन बनाकर आउट हुए.
09:50 AM दिल्ली: सोनिया विहार इलाके में डबल मर्डर
दिल्ली
के सोनिया विहार इलाके में सुबह 5 बजे एक चोर पॉल के सहारे छत पर चढ़ा. छत
पर सो रहे निरंजन नाम के शख्स पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे निरंजन की
मौत हो गई. फिर चोर छत से नीचे आया और मकान के बाहर ज्वैलरी की दुकान का
शटर काटा. घर के और आस-पास के लोग जाग गए और चोर से झगड़ा हुआ. झगड़े में
चोर की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
09:35 AM तोमर मामले में दिल्ली पुलिस आज 11 बजे राजधानी कॉलेज जा सकती है
जितेंद्र
तोमर की फर्जी डिग्री की जांच जारी है. तोमर के फर्जी डिग्री मामले में
दिल्ली पुलिस टीम 11 बजे राजधानी कॉलेज जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि
राजधानी कॉलेज में माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जांच हो सकती है.
09:29 AM भारत-बांग्लादेश टेस्ट: मुरली विजय ने शतक जड़ा
08:58AM आतंकी भुल्लर को अमृतसर भेजने का आदेश
LG ने आतंकी देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर को तिहाड़ जेल से अमृतसर भेजने का आदेश दिया है. भुल्लर 1993 में दिल्ली ब्लास्ट का दोषी है.
08:50AM जितेंद्र तोमर से CM केजरीवाल नाराज: सूत्र
अरविंद
केजरीवाल ने जितेंद्र तोमर से लिखित में सफाई मांगी थी. केजरीवाल ने तोमर
के दस्तावेज पर भरोसा किया था. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल तोमर से
फर्जी डिग्री मामले में गुमराह करने से नाराज हैं.
08:32AM जम्मू-पाक रेंजर्स पर BSF की फायरिंग
BSF
की चेतावनी के बावजूद भी पाक रेंजर्स ने हिमाकत की. अखनूर में सीमा पर
संदिग्ध निर्माण की कोशिश की. BSF ने फायरिंग करके संदिग्ध निर्माण
रुकवाया.
08:30AM रूस के लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं: नरेंद्र मोदी
On 'Day of Russia' my good wishes to the people of Russia. pic.twitter.com/IX2ezaKCBH
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2015
08:17AM चंडीगढ़: रॉक गार्डन बनाने वाले नेक चंद नहीं रहे
Creator of Chandigarh Rock Garden Nek Chand passed away last night at the age of 90.
— ANI (@ANI_news) June 12, 201507:27AM मोदी सरकार हमें जेल में डालना चाहती है: AAP नेता आशुतोष
Modi govt wants us to put in jail and kejriwal govt gives Student loan after class 12 for education,one of our important poll promises.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 12, 2015
EXCLUSIVE: बाबा रामदेव ने कहा- सूर्य नमस्कार पर विवाद नहीं होना चाहिए
05:40 AM मानसून ने मुंबई में दस्तक दी
मुंबई
महानगर के कई इलाकों में गुरुवार रात हल्की और मध्यम बारिश के साथ मानसून
ने दस्तक दे दी है. मुंबई महानगर और इसके उपनगरीय इलाकों में हल्की और
मध्यम बारिश से लोगों को भयानक गर्मी से राहत मिली है. मुंबई में आम तौर पर
10 जून तक मानसून आ जाता है.
04:30 AM यूपी: जालौन में बांस मंडी में लगी आग, 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक
03:20 AM पाकिस्तान ने NGO ‘सेव दी चिल्ड्रेन’ से देश छोड़ने को कहा
पाकिस्तान
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी ‘सेव दी चिल्ड्रेन’ पर पाक विरोधी
गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसे 15 दिनों के अंदर देश
छोड़ने के लिए कहा है.
02:30 AM महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बिजली गिरने से 6 किसानों की मौत
01:15 AM मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बस हादसे में 10 लोगों की मौत
12:08 AM दिल्ली एयरपोर्ट: स्पाइस जेट की फ्लाइट लेट होने पर हंगामा
12:07 AM यूपी: बुलंदशहर में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
12:06 AM फीफा वर्ल्डकप क्वालिफायर: ओमान ने इंडिया को हराया
12:05 AM बाबा रामदेव: सूर्य नमस्कार योग का हिस्सा नहीं है