scorecardresearch
 

12 मई 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में रविवार 12 मई को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में रविवार 12 मई को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11.42 PM: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान महासेन का खतरा, मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह, तटवर्ती इलाके में भारी बारिश की संभावना, ओडिशा और आंध्र के तटवर्ती क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट.
11.10 PM: टी20 मुकाबले में राजस्‍थान ने चेन्‍नई को 5 विकेट से हराया, अंतिम 4 में पहुंचा राजस्‍थान.
8.47 PM: भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, इमरजेंसी लैंडिंग में कुछ यात्री घायल हुए, रायपुर से कोलकाता जा रहा था विमान.
8.31 PM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में कहा, 'सरकार ने कोई भ्रष्‍टाचार नहीं किया'.
7.47 PM: रोहतक: पुलिस ने की फिर फायरिंग, 1 शख्‍स घायल, गुस्साई भीड़ ने बसों में लगाई आग, सीआरपीएफ की चार टुकड़ियां बुलाई गई.
7.27 PM: टी20 मुकाबले में कोलकाता ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया.
6.50 PM: पश्चिम बंगाल में ट्रेनों पर हमले का अलर्ट. खफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट. राजधानी एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस निशाने पर. APA, NSLA से हमले का अलर्ट.
6.25 PM: प्रधानमंत्री ने चुनाव जीतने पर नवाज शरीफ को बधाई दी. पीएम ने नवाज शरीफ को भारत आने का न्यौता दिया. मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान की जनता को बधाई दी.
5.19 PM: मौका मिला तो आदर्श सरकार देंगेः इमरान खान
5.17 PM: लोगों का उत्साह देखकर अपनी हार भूलाः इमरान खान
5.16 PM: इमरान खान ने नतीजों को 'नया पाकिस्तान' नाम दिया
5.16 PM: इमरान खान ने पाकिस्तानी जनता का शुक्रिया कहा
5.15 PM: चुनावों में धांधली हुईः इमरान खान
5.15 PM: पाकिस्तान चुनाव परिणाम पर इमरान खान का बयान.
5.03 PM: दोनों को पहले बर्खास्त किया जाना चाहिए थाः बीजेपी
5.02 PM: अश्विनी कुमार और पवन बंसल का इस्तीफा होना ही थाः बीजेपी
5.01 PM: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा, पीएम को इस्तीफा देना चाहिए.
3.50 PM: नवाज शरीफ अच्छे इंसान हैं: शरद यादव
3.47 PM: भारत-पाकिस्तान के बीच गतिरोध कम होगाः शरद यादव
3.45 PM: पाकिस्तान में लोकतंत्र की जीत हुईः शरद यादव
2.12 PM: असमः सिंचाई मंत्री अरदेन्धु कुमार ने मारा थप्पड़. काले झंडे दिखाने वाले को मारा थप्पड़.
2.02 PM: पाकिस्तान चुनाव अब तक के नतीजे. PML(N)-97, PTI-23, PPP-18, MQM-8 और अन्य-37.
2.00 PM: कांग्रेस और सरकार में मतभेद नहीं: जनार्दन द्विवेदी
1.46 PM: पीएम-सोनिया की सहमति से हुआ इस्तीफाः जनार्दन द्विवेदी
1.45 PM: 2 मंत्रियों के इस्तीफे पर कांग्रेस का बयान.
1.30 PM: 2 मंत्रियों के इस्तीफे पर बयान जारी कर सकती है कांग्रेस. सूत्रों के हवाले से खबर.
1.05 PM: दिल्लीः पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार
12.40 PM: दिल्लीः BJP युवा मोर्चा का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े
12.02 PM: पाकिस्तान चुनाव अब तक के नतीजे. PML(N)-95, PTI-21, PPP-16, और अन्य-34.
11.20 AM: रोहतकः पुलिस और आश्रम संचालकों में झड़प. गुस्साई भीड़ ने बसों में आग लगाई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
11.14 AM: दिल्लीः पीएम के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई. तुगलक रोड के पास धारा 144 लागू. बीजेपी युवा मोर्चा का प्रदर्शन होना है. रेस कोर्स रोड मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया.
10.55 AM: पाकिस्तान चुनाव परिणाम 2013: PML(N)-89, PTI-21, PPP-15 और अन्य-31
10.53 AM: पाकिस्तानः 272 सीटों में 156 के नतीजे घोषित. नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) सत्ता के करीब पहुंची.
10.50 AM: तुगलक रोड पुलिस स्टेशन इलाके में धारा 144 लागू. पीएम आवास (7RCR) जाने वाले सभी सड़कों को बंद किया गया. गौरतलब है कि आज पीएम के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा का है प्रदर्शन.
10.45 AM: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत. बस्तर जिले में दूरदर्शन टीवी टावर पर नक्सली हमला.
10.40 AM: आज कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक नहीं
10.32 AM: नवाज शरीफ सरगोधा और लाहौर से चुनाव जीते.
10.30 AM: पेशावर से चुनाव जीते इमरान खान.
10.22 AM: पाकिस्तानः इमरान खान ने हार स्वीकार की.
10.15 AM: पाकिस्तानः रुझानों में नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) सबसे आगे, इमरान खान की पार्टी PTI दूसरे नंबर पर.
09.54 AM: पाक चुनाव अब तक के नतीजे: PML(N)-126, PTI- 34, PPP-32, MQM- 8
09.28 AM: नवाज के पीएम बनने से रिश्ते और बेहतर होंगे: सलमान खुर्शीद
09.14  AM: नवाज शरीफ की जीत का स्वागत: सलमान खुर्शीद
09.04  AM: पाकिस्तान की जम्हूरियत ने सुनाया फैसला, नवाज का तीसरी बार पीएम बनना तय, पीएमएल-एन बहुमत से पीछे लेकिन बनी सबसे बड़ी पार्टी.
08.30 AM: साउथ एक्सटेंशन में ट्रक ने फुटपाथ पर बैठे पांच मजदूरों को कुचला, दो की मौत, ड्राइवर व कंडक्टर फरार.
07.40 AM: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में धूलभरी आंधी, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के बाद गिरा पारा.
07.20 AM: ग्रेटर नोएडा में कार सवार बदमाशों का आतंक...लूट का विरोध करने पर युवक को गोलियों से भूना
06.20 AM: पाकिस्‍तान: रुझानों में नवाज शरीफ की PML-N सबसे आगे.
06.01 AM: साउथ एक्‍स हादसा: 2 की मौत, 3 जख्‍मी, घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर.
05.55 AM: दिल्‍ली के साउथ एक्‍स-1 में भीषण सड़क हादसा, रिंग रोड पर ट्रक ने पांच लोगों को कुचला
04.13 AM: पाकिस्तान चुनाव में नवाज शरीफ की पीएमएलएन 124 सीटों पर आगे.
04.11 AM: इमरान खान की पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को 35 सीटों पर बढ़त.
04.10 AM: सत्तारूढ़ पीपीपी 32 सीटों पर आगे चल रही है.
04.08 AM: अन्‍य के खाते में 70 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.

Advertisement
Advertisement