14 साल पहले परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्ता पलटकर उन्हें पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर किया था. अब बाजी पलट गई है, मुशर्रफ जेल में हैं और 14 साल बाद नवाज शरीफ इस हैसियत में हैं, जहां से वे पूछ सकें कि बोल तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए मुशर्रफ?