scorecardresearch
 

10 जून 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X
पाकिस्‍तान: कराची में फिर हुअा आतंकी हमला
पाकिस्‍तान: कराची में फिर हुअा आतंकी हमला

11:56 PM दिल्‍ली: रोहिणी-बवाना लाइन चालू, मिलेगी 440 मेगावाट बिजली

11:15 PM दिल्‍ली: चांदनी चौक में ज्‍वेलर को गोली मारी

11:00 PM दिल्‍ली: यमुना विहार में बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन, सड़क जाम

10:30 PM राजस्‍थान: लुटेरों ने दो पेट्रोल पंपों से 6.08 लाख रुपये लूटे
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लुटेरों के दो अलग-अगल गिरोह ने दो पेट्रोल पंपों पर 6.08 लाख रुपये नगद लूट लिए. पहली घटना में छह लुटरों के एक गिरोह ने दौसा जिले से 15 किलोमीटर दूर स्थित कालाखो पैट्रोल पंप पर पांच लाख रुपये की नगद लूट फरार हो गए. एक अन्य लूट की घटना में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर स्थित मीणा पैट्रोल पंप पर 5 लुटेरों ने 1.08 लाख रुपये नगद लूट लिए.

10:00 PM गाजियाबाद: शिप्रा सन सिटी के एक फ्लैट से बुजुर्ग का शव मिला
गाजियाबाद: शिप्रा सन सिटी के एक फ्लैट से 80 साल के बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. शव कई दिनों पुराना है. बुजुर्ग फ्लैट में अकेले रहते थे. पुलिस ने लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

09:45 PM विजय पंडित हत्‍या मामले में दुझाना गैंग का शातिर गिरफ्तार
बीजेपी नेता विजय पंडित हत्‍या मामले में पुलिस ने दुझाना गैंग से संबंध रखने वाले कुख्‍यात अन्‍नी को गिरफ्तार किया है. वारदात की जगह से अन्‍नी की बाइक मिली थी. अन्‍नी पर हत्‍या और लूट के 17 मुकदमे दर्ज हैं. 

09:35 PM यूपी में 36 IAS, 7 PCS और 8 SDM का तबादला
अखिलेश सरकार ने मंगलवार को यूपी के 36 आईएएस, 7 पीसीएस और 8 एसडीएम अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अभी दो दिन पहले ही प्रदेश के 66 आईएएस और 42 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. 

09:08 PM दिल्‍ली: बिजनेसमैन के बेटे ने खुद को गोली मारी
दिल्‍ली: नबी करीम इलाके में बिजनेसमैन के बेटे ने खुद को गोली मारी. पुलिस ने लाश बरामद कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. 

08:51 PM 14 जून को गोवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे PM

08:40 PM मोहसिन मर्डर केस: पुलिस ने हिंदु राष्‍ट्र सेना के प्रमुख को कस्‍टडी में लिया
मोहसिन मर्डर केस में हिंदु राष्‍ट्र सेना के प्रमुख धनंजय देसाई को पुलिस ने कस्‍टडी में लिया. धनंजय को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

07:30 PM मंडी हादसे में चंद्रबाबू ने मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजे की घोषणा की
आंध्र पदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मंडी हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग करेंगे.

Advertisement

07:10 PM पावर कट को लेकर दिल्‍ली के दुर्गापुरी चौक पर प्रदर्शन, ट्रैफिक जाम

06:52 PM नोएडा के सेक्‍टर-58 में एक व्‍यक्ति की लाश मिली
नोएडा: सेक्टर-58 के एक घर में लाश मिली. घर में बाहर से लगा था ताला. पुलिस को हत्या की आशंका. पुलिस जांच में जुटी.

06:40 PM AAP विधायक राजेश गर्ग ने कांग्रेस से समर्थन देने की अपील की
AAP विधायक राजेश गर्ग ने कांग्रेस से समर्थन देने की अपील की. कहा- जो हुआ सो हुआ अब दिल्ली के लिए फिर से समर्थन दें.

06:30 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार स्‍टैंडिंग कमेटी को भंग किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार स्‍टैंडिंग कमेटी को भंग कर दिया है. राष्‍ट्रीय आपदा, कीमतों की कमेटी भंग. रक्षा पर फिर से बनेगी कमेटी.

06:20 PM पाकिस्‍तान: उच्‍चाधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक कर रहे हैं नवाज शरीफ
एक के बाद एक आतंकी हमले से जूझ रहे पाकिस्‍तान में सुरक्षा को लेकर नवाज सरकार ने नए सिरे से समीक्षा शुरू कर दी है.पाक प्रधानमंत्री उच्‍चाधिकारियों से सुरक्षा को लेकर बैठक कर रहे हैं.

06:15 PM विदेशी कोच चाहिए तो BCCI का अध्‍यक्ष भी विदेशी बना लो: बेदी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने BCCI की आलोचना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए देसी कोच की वकालत की है. उन्होंने भारतीय हालातों में भारतीय कोच के होने को सही बताते हुए कहा कि विदेशी नीति चाहिए तो BCCI अध्यक्ष और सेक्रेटरी भी विदेशी बना लो.

Advertisement

06:10 PM सउदी अरब में ट्यूशन देने के जुर्म में 3 भारतीय गिरफ्तार
सउदी अरब में तीन भारतीय शिक्षकों को प्राइवेट ट्यूशन देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. सभी रियाद में इंटरनेशनल इंडियन स्‍कूल में शिक्षक हैं.  

06:01 PM टाटा पावर ने उर्जा मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों को खारिज किया
टाटा पावर के सीईओ ने उर्जा मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों को खारिज किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि मंत्री के आरोप गलत हैं. जो कुछ समस्‍या आई वह हाल ही आए आंधी के कारण थी, बाद बाकी सभी चीजें अपनी जगह पर हैं. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उर्जा के क्षेत्र में खासकर दिल्‍ली में बीते वर्षों में बहुत सारा काम हुआ है. गौरतलब है कि पीयूष गोयल ने शीला सरकार पर उर्जा क्षेत्र में कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा है कि मौजूदा बिजली संकट शीला सरकार की नाकामी की वजह से है. 

05:50 PM मैगजीन में मोदी को बताया क्रूर, प्रिंसिपल समेत 7 गिरफ्तार
केरल में पुलिस ने एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार छात्र भी शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी कॉलेज मैगजीन में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को दुनिया के क्रूर लोगों की सूची में रखने की वजह से हुई है.

Advertisement

05:40 PM केरल से रिहा कराए गए 123 बच्चे, कल पहुचेंगे झारखंड
चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग के तहत केरल लाए गए 123 बच्‍चों को रिहा करवाया गया है. ये बच्‍चे बुधवार को झारखंड के जेसीडीह पहुचेंगे. बच्‍चों के साथ केरल और झारखंड पुलिस के अधिकारी भी होंगे. बताया जाता है की सभी बच्चे अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. बच्चे तीन से 12 साल की उम्र के हैं.

05:32 PM BMC ने कैम्पा कोला सोसाइटी को आखिरी नोटिस दिया
सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद बीएमसी ने कैम्पा कोला सोसाइटी को आखिरी नोटिस दिया.

05:36 PM सूरत में फ्लाइओवर ढहने से 3 मजदूरों की मौत, 6 घायल
सूरत के पार्ले प्‍वॉइंट क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर के एक भाग के ढह जाने के कारण 3 मजदूरों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. सूरत नगर निगम (एसएमसी) के आयुक्त एमके दास ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह हुई है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, हालांकि इनकी संख्या निश्चित नहीं है.

05:32 PM गाजियाबाद: रामप्रस्‍थ ग्रीन इलाके में फार्म हाउस में आग लगी

05:30 PM प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्रियों की प्री-बजट बैठक शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अर्थशास्त्रियों के बीच प्री-बजट बैठक शुरू हो गई है. सुरजीत भल्‍ला, रितु धवन और अजीत राणाडे बैठक के लिए पहुंचे. निर्मला सीतारमण भी बैठक में मौजूद.

Advertisement

05:25 PM बदायूं केस की जांच करेगी सीबीआई
बदायूं केस की जांच करेगी सीबीआई. जबकि गोपीनाथ मुंडे की दुर्घटना में मौत की सीबीआई जांच को लेकर DoPT ने अभी सीबीआई को चिट्ठी नहीं लिखी है. इस बीच नितिन गडकरी ने मामले में सीबीआई जांच को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

05:21 PM गोवा खनन घोटाले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
35 हजार करोड़ रुपये के गोवा खनन घोटाले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. 

05:16 PM 5 से 10 जुलाई के बीच पेश किया जाएगा बजट: सूत्र

05:10 PM मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 59.29 पर बंद हुआ
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 59.29 पर बंद हुआ. इस तरह रुपये की कीमत में 9 पैसे की कमी आई.

05:03 PM मेरठ: दो भाइयों ने किया युवती से गैंगरेप, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवती के साथ दो भाइयों ने गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद आरोपी युवती की हत्‍या करना चाहते थे, लेकिन लड़की के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है.

04:58 PM बदायूं मामले में जांच की जिम्‍मेदारी ले सकती है CBI: सूत्र
सीबीआई बदायूं मामले में जांच की जिम्‍मेदारी ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को मामले में DoPT की ओर से चिट्ठी मिल गई है. विभाग अभी चिट्ठी पर गौर कर रहा है.

Advertisement

04:50 PM मुजफ्फरनगर: बीजेपी ने पुलिस को दो दिनों का अल्‍टीमेटम दिया
बीजेपी जिलाध्‍यक्ष ने मुजफ्फरनगर पुलिस को दो दिनों का अल्‍टीमेटम दिया है. पार्टी ने मांग की है पुलिस दो दिनों के अंदर पार्टी नेता ओमवीर के हत्‍यारों की गिरफ्तारी करे.

04:42 PM घोटालों पर पूर्व PM ने दखल क्‍यों नहीं दिया: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली का यूपीए सरकार पर हमला- घोटालों पर PM ने दखल क्‍यों नहीं दिया. दो साल से निर्माण सेक्‍टर गिर रहा है. हर संसाधन पर पहले गरीब का हक. हार पर चिंतन करे कांग्रेस.

04:19 PM एंबुलेंस टेंडर मामलाः अशोक गहलोत, सचिन पायलट के खिलाफ केस दर्ज
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ 108 एंबुलेंस के टेंडर में गड़बड़ी के मामले में जयपुर के अशोक नगर थाने में केस दर्ज

04:15 PM दिल्ली में 15 साल से बिजली नहीं जा रही थीः अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली के बिजली संकट पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऊर्जामंत्री पीयूष गोयल के आरोपों को खारिज किया है. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली में बिजली को कांग्रेस ने सुधारा था.

04:10PM केजरीवाल को बिजली नहीं, सब्सिडी की चिंता थीः अरविंदर सिंह लवली

04:09 PM दिल्ली में बिजली को कांग्रेस ने सुधारा थाः अरविंदर सिंह लवली

04:05 PM गंगा में थूकना अपराध बनेगाः सूत्र
जल संसाधन मंत्रालय ने गंगा की सफाई का प्लान तैयार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक इस प्लान के तहत गंगा में कूड़ा फेंकने पर तीन साल की जेल हो सकती है. साथ ही 3 दिन की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने का भी प्रावधान संभव है.

03:15PM हर्षिल में यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी
टवेरा गाड़ी से ऋषिकेश से गंगोत्री जा रही गाड़ी हर्षिल के पास भगोरी में गहरी खाई में गिरी. 14 यात्री नदी में बह गए. खबर के मुताबिक सभी यात्री रूस से थे. इनमें से एक यात्री की मृत्‍यु हो गई और एक अभी भी पानी में लापता है. बचे 12 यात्रियों को हिमालय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

03:07 PM ग्रेटर नोएडा में हत्‍या, लोगों ने सुरजापुर रोड जाम किया
ग्रेटर नोएडा के सुतयाना गांव में बदमाशों ने गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी. गुस्‍साए लोगों ने ग्रेटर नोएडा के सुरजापुर की रोड को जाम कर दिया.

03:04PM BJP नेता विजय पंडित हत्‍या मामले में बाजार बंद
बीजेपी नेता विजय पंडित हत्‍या मामले में मंगलवार को दादरी के बाजार बंद है और व्‍यापारी धरने पर बैठे हैं.

02:58PM मंडी हादसे में मारे गए छात्रों के लिए 1.5 लाख रुपये का मुआवजा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी हादसे में मारे गए छात्रों के लिए डेढ़ लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

02:49PM गुजरात: अमूल के दफ्तर के बाहर किसानों का प्रदर्शन
गुजरात के आनंद में अमूल के दफ्तर के बाहर किसान अपने उत्‍पादों के लिए अधिक कीमत की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे इन किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया है.

02:30PM नारायण साई रेप केस में गवाहों को पूरी सुरक्षा
सूरत के पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने बताया कि नारायण साई रेप केस मामले के सभी गवाहों को पूरी सुरक्षा दी गई है. पिछले दिनों जो इस केस के गवाहों पर सूरत में हमले हुए थे, उन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गवाहों पर हुए हमलों को लेकर पुलिस चौकन्‍नी हो गई है.

2:22PM स्‍मृति ईरानी से मिले ब्रिटिश उच्चायुक्त जूलियन इवन्स
नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त जूलियन इवन्स मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मिले.

02.13PM संजय राउत ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल का इस्तीफा मांगा
शिवसेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल का इस्तीफा मांगा है. राउत ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार संगठनों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए. गोपीनाथ मुंडे की मौत की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

02:10PM तहरीक-ए-तालिबान ने कराची हमले की जिम्‍मेदारी ली
कराची के ASF अकादमी में आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है. सेना के जवाब आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में जुटे हुए हैं. पाकिस्‍तान सेना के दस्‍ते को भी रवाना कर दिया है. इसके साथ ही हेलीकॉप्‍टर से आतंकियों को ढूंढ़ा जा रहा है.

02.10PM यूपी: कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बैठक

02.03PM प्रधानमंत्री और कर्नाटक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

02.01PM गोपीनाथ मुंडे की मौत की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश
गृह मंत्रालय ने की गोपीनाथ मुंडे की मौत की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश, किसी भी वक्त जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

1:40 PM हेलीकॉप्‍टर से आतंकियों की तलाश शुरू हो गई है
कराची में अभी भी सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है. आतंकियों की तलाश हेलीकॉप्‍टर से भी की जा रही है. कराची एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया है. पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है.

01:18PM कराची एयरपोर्ट पर 5 आतंकवादी घुसे
कराची एयरपोर्ट पर पांच आतंकवादी घुसे, इनमें से तीन आतंकियों ने खुद को उड़ाया. कराची एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर रोक लगाई गई.

01:12 PM पाक-कराची के ASF अकादमी में आतंकी हमला
कराची में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. पाक-कराची के ASF अकादमी में आतंकी हमला हुआ है. यह अकादमी एयरपोर्ट के पास है. एयरपोर्ट में 1000 पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

01:04PM सुबह 8 बजे बिजली कटौती की जानकारी दी जाएगी: पीयूष गोयल
उर्जा मंत्री ने कहा, 'बिजली संकट को लेकर हर दिन सुबह 8 बजे पावर बुलेटिन जारी होगा, जिससे लोगों को हालात का पता रहे.'

12:56 PM बवाना प्‍लांट के लिए गैस दी जाएगी, आज रात तक मिलेगी गैस
उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्‍ली के सबसे बड़े प्‍लांट बवाना प्‍लांट के लिए तुरंत गैस दी जाएगी. एनटीपीसी प्‍लांट को आज रात तक गैस देगा.

12:45 PM दिल्‍ली में बिजली की समस्‍या शीला दीक्षित ने पैदा की: पीयूष गोयल
उर्जा मंत्री ने बिजली पर आपात बैठक खत्‍म होने के बाद बिजली संकट को पिछली सरकार पर मढ़ा. उन्‍होंने कहा कि बिजली संकट 12 सालों से हैं और फैसलों में देरी की वजह से ये और बढ़ गई है.

12:38PM उर्जा मंत्री की LG और अधिकारियों के साथ बैठक खत्‍म
उर्जा मंत्री पीयूष गोयल की दिल्‍ली के एलजी नजीब जंग और दिल्‍ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक खत्‍म हो गई है. इस बैठक में बिजली संकट पर चर्चा हुई. पीयूष गोयल ने दिल्‍ली की बिजली संकट पर आपात बैठक बुलाई थी.

12:26 PM क्‍या भारत के लोग सांप्रदायिक हैं?: रामविलास पासवान
रामविलास पासवान ने कहा, 'BJP को सांप्रदायिक बोला जाता है, लेकिन लोगों ने NDA को 336 सीटें दी हैं तो क्‍या भारत के लोग सांप्रदायिक हैं.'

12:22PM बदायूं केस CBI को सौंपे यूपी सरकार: मायावती
मायावती ने कहा, 'अगर यूपी सरकार अगले 4-5 दिन में बदायूं गैंगरेप-हत्‍या केस सीबीआई को नहीं सौंपा तो हम न्‍यायपालिका के पास जाएंगे.'

12:09PM रुडी ने दिल्‍ली में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया
राजीव प्रताप रुडी ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाया और कहा कि आने वाले 10 सालों में बिजली उत्‍पादन का लक्ष्‍य पूरा करेंगे.

12:04PM राज्‍यसभा में यूपी सरकार पर जमकर बरसीं मायावती
राज्‍यसभा में मायावती यूपी सरकार पर जमकर बरसीं और बदायूं गैंगरेप-हत्‍या मामले को भी उठाया. इसके बाद ही सदन में हंगामा हो गया और बीएसपी ने वॉकआउट किया. मायावती ने कहा कि यूपी में आए दिन बलात्‍कार हो रहे हैं.

11:58 AM संसद भवन में फिर लगा आडवाणी का नेम प्‍लेट
संसद में लाल कृ‍ष्‍ण आडवाणी का नेम प्‍लेट दोबारा एनडीए चेयरपर्सन के कमरे के बाहर लगा दिया है. संसदीय कार्य मंत्री ने आडवाणी के यहां बैठने का निर्णय लिया.

11:48AM इस बार गुजरात ने हमें विकास पुरुष दिया: रुडी
राजीव प्रताप रुडी ने संसद पर नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की और कहा कि इस बार गुजरात ने हमें विकास पुरुष दिया. यही नहीं, उन्‍होंने अपने भाषण के दौरान राहुल को साहब और सोनिया गांधी को मेमसाहब कहा.रुडी ने राहुल-सोनिया को साहब, मेमसाहब कहा.

11:42 AM बिजली संकट से घिरी दिल्‍ली, आ गए अच्‍छे दिन: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिल्‍ली के बिजली संकट पर कहा कि अच्‍छे दिन आने वाले थे, तो अच्‍छे दिन आ गए हैं.

11:08AM राज्‍यसभा में यूपी सरकार को बर्खास्‍त करो के नारे लगे
राज्‍यसभा शुरू होते ही यहां हंगामा हो गया. सदन में मायावती ने बदायूं रेप का मुद्दा उठाया. राज्‍यसभा में यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. हंगामे के बाद थोड़ी देर के लिए राज्‍यसभा को बर्खास्‍त कर दिया गया.

11:00AM मंडी हादसा: कॉलेज के खिलाफ भी कार्रवाई होगी
तेलंगाना के गृहमंत्री नरसिम्‍हा रेड्डी ने कहा कि मंडी में हुए हादसे में कॉलेज के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

10:51AM आसाराम केस के अहम गवाह अमृत प्रजापति की मौत
आसाराम यौन शोषण मामले में अहम गवाह अमृत प्रजापति की अस्‍पताल में मौत हो गई है. प्रजापति को 23 मई को गोली मारी गई थी. प्रजापति को गोली मारने का आरोप आसाराम के छह चेलों पर है.

10.03AM दिल्ली के बिजली संकट पर आपात बैठक
दिल्ली के बिजली संकट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक बुलाई, उपराज्यपाल के साथ बैठक में अधिकारी भी मौजूद  

9.59AM तलाशी अभियान में जुटी NDRF और सेना, 18 छात्रों का सुराग नहीं

09.48AM मंडी हादसाः सर्च ऑपरेशन के लिए पानी का स्तर कम किया जा रहा

9.45 AM मंडी हादसाः एक और छात्र का शव मिला

9.33AM नए रिकॉर्ड स्तर 25,711 अंक पर पहुंचा सेंसेक्स

9.29AM राजनाथ सिंह से मिले गडकरी और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस
महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस और नितिन गडकरी ने बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

09:14AM देवेंद्र फडनाविस ने गोपीनाथ मुंडे के निधन की CBI जांच की मांग की
BJP नेता देवेंद्र फडनाविस और नितिन गडकरी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की. इससे पहले शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.

09:01AM हर्षवर्धन से मिलने पहुंचे AAP के विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्‍ली में बिजली संकट को लेकर डॉ. हर्षवर्धन से मिलने पहुंचे हैं.

08:30 AM BJP की सरकार आने के बाद से दिल्‍ली में लगा ग्रहण: सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है तब से दिल्‍ली में ग्रहण लग गया है.

08:00AM केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार में कोई काम नहीं किया: डॉ.हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने 49 दिनों की सरकार में कोई काम नहीं किया है. उन्‍होंने कहा कि एलजी से भी बात हुई और उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने भी 15 साल में बिजली की समस्‍या को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया है.

07:20 AM सूरत: निर्माणाधीन ब्रिज गिरा, मलबे में दबे कई लोग
सूरत के अथवालिंस इलाके में जिला अदालत के सामने बन रहा निर्माणाधीन ब्रिज गिरा, मलबे के नीचे कई लोग दबे. दमकल विभाग बचाव में जुटा.

06:50AM मंडी हादसा: हिमाचल प्रदेश HC ने हिमाचल सरकार को नोटिस भेजा
मंडी हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने हिमाचल सरकार को नोटिस भेजा और बांध से पानी छोड़ने की पॉलिसी के बारे में पूछा.

06:30AM मंडी हादसा: NDRF 15 से 20 किमी के दायरे में सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी
मंडी हादसे में अब एनडीआरएफ 15 से 20 किलो के दायरे में सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी. एनडीआरएफ को विश्‍वास है कि 19 लापता छात्र पंडो डैम के आगे नहीं गए होंगे. इस हादसे के बाद पंडो डैम के शटर को नीचे खींच दिया गया है.

06:10AM गुजरातः भरूच में 8 लोगों ने किया विवाहिता का रेप
गुजरात के भरूच जिले में 26 वर्षीय एक विवाहिता से कथित तौर पर आठ व्यक्तियों ने दो महीने में तीन बार बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि झागडिया तालुका के हालोद गांव निवासी महिला ने भरूच जिले के झागडिया पुलिस थाने में आठ व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

05:10AM महाराष्ट्र में मुंडे की शोकसभा में राजनाथ, सुषमा होंगे शामिल
बीजेपी अपने वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में शोक सभाओं का आयोजन करेगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावडे ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मुंबई में श्रद्धांजलि सभा जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत नागपुर तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पुणे में होने वाली सभा में हिस्सा लेंगी.’

04:59AM महाराष्ट्र कांग्रेस की अल्पसंख्यक इकाई की एकसाथ इस्तीफा देने की चेतावनी
महाराष्ट्र कांग्रेस की अल्पसंख्यक इकाई के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उसके प्रमुख एम एम शेख को राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में फिर से मनोनीत नहीं किया गया तो वे सामुहिक इस्तीफा दे देंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को लिखे एक पत्र पर 47 जिला प्रमुखों के साथ ही कोंकण और पुणे के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

04:10AM पाकिस्तान ने अफगान राजदूत को तलब किया
पाकिस्तान ने सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों को लेकर अफगानिस्तान के राजदूत को तलब कर अपनी चिंता से अवगत कराया. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने बताया कि अफगान राजदूत के समक्ष सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों का मुद्दा उठाया गया. पाकिस्तान में पिछले हफ्ते कई आतंकी हमले हुए जिनमें शामिल आतंकवादियों ने कथित तौर पर अफगानिस्तान में पनाह ले रखी थी.

02:50AM दत्ता मेघे ने अपने दो पुत्रों के साथ कांग्रेस छोड़ी
कांग्रेस के पूर्व सांसद दत्ता मेघे ने अपने दो पुत्रों के साथ पार्टी छोड़ दी है और संकेत दिया है और वह पांच जुलाई को बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले मेघे ने विलासराव देशमुख के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के दौरान दोबार पार्टी में वापसी की थी. उन्होंने इस बार वर्धा से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया ताकि उनके ज्येष्ठ पुत्र सागर को टिकट मिल सके. सागर का प्राइमरी के लिए मुकाबला राजस्थान की पूर्व राज्यपाल प्रभा राउ की पुत्री चारूलता टोकस के साथ था. सागर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राकांपा के पूर्व विधायक रामदास तादस से चुनाव हार गए. मेघे के छोटे पुत्र समीर नागपुर शहर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष थे. तीनों की अब पांच जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं.

02:05AM इराकः कुर्द लोगों के खिलाफ हमले में 40 की मौत
उत्तरी बगदाद में दो कुर्दिश राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए दोहरे धमाकों और दूसरे स्थानों पर हुए हमलो में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. दो दिन में कुर्दिश कार्यालयों पर यह दूसरा बम हमला है.

01:40AM महाराष्ट्र के अनुसूचित क्षेत्रों में पद भरने पर राज्यपाल ने अधिसूचना जारी की
महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकराचार्य ने एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में चुनिंदा सरकारी पद केवल स्थानीय अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों से ही भरे जाएंगे.

01:20AM कैंपाकोला के निवासी 72 घंटे में खाली करें फ्लैटः MCGM
ग्रेटर मुंबई नगर निमग (एमसीजीएम) ने वर्ली इलाके में स्थित कैंपाकोला कंपाउंड के निवासियों से कहा कि वे 72 घंटों के भीतर अपने फ्लैट की चाभी सौंप दें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें. एमसीजीएम ने एक नोटिस में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इस सोसाइटी के निवासी अवैध तरीके से बनाए गए फ्लैट को सौंपने में नाकाम रहे हैं. उसने कहा कि फ्लैट की चाभियां 10 जून से 12 जून तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच ली जाएंगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसबीच कहा कि कैंपाकोला के मुद्दे में राज्य सरकार दखल नहीं देगी, लेकिन वह कानूनी दायरे में किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार हैं जिसका सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई असर नहीं पड़ता हो.

12:10 AM आज PM से मुलाकात करेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह
सोमवार को राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात शाम 6:15 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होनी है.

12:08 AM दिल्‍ली: धर्मशाला से 70 साल की महिला का शव मिला
दिल्ली गेट के पास पारसी मंदिर की एक धर्मशाला के कमरे से 70 साल की बुजुर्ग महिला का शव मिला है. महिला की पहचान मीनू मेहरा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला 2003 से धर्मशाला में रह रही थी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया है.

12:05 AM विजय पंडित की हत्‍या मामले में आरोपियों की पहचान का दावा
दादरी: बीजेपी नेता विजय पंडित की हत्‍या के मामले में पुलिस सूत्रों ने आरोपियों की पहचान का दावा किया. पश्चिम यूपी के अनिल दुजाना गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं बदमाश.

12:02 AM उत्तर भारत में पारा रिकॉर्ड स्तर पर, चुरू में पारा 48 डिग्री को पार

12:01 AM रंजीत कुमार ने सॉलिसिटर जनरल का पद संभाला
वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता रंजीत कुमार ने देश के सॉलिसिटर जनरल का पद संभाल लिया है. सरकार ने इसके अलावा छह अतिरिक्‍त सॉलिसिटर जनरल की नियुक्ति भी की है. इनमें मनिंदर सिंह, एल लागेश्‍वर राव, तुषार मेहता, पीएस पटवालिया, नीरज के कौल और पीएस नरसिम्‍हा का नाम शामिल है.

Advertisement
Advertisement