scorecardresearch
 

स्कूली छात्रा की आंखों में मिर्च झोंकने वाली महिला को जेल

इंग्लैंड में स्कूली छात्राओं की आंखों और निजी अंगों पर मिर्च रगड़ने वाली एक महिला को अदालत ने ढाई साल जेल की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

इंग्लैंड में स्कूली छात्राओं की आंखों और निजी अंगों पर मिर्च रगड़ने वाली एक महिला को अदालत ने ढाई साल जेल की सजा सुनाई है.

आरोपी महिला रहमा सुल्ताना संडरलैंड की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि वह दो छात्राओं को अनुशासन में रखना चाहती थी और इसके लिए उसने उनके साथ बेहद क्रूर और अमानवीय बर्ताव किया.

ब्रिटिश वेबसाइट 'डेली मेल' के मुताबिक, एक छात्रा को हेयर स्ट्रेटनर से जलाया गया, उसके हाथों पर काटा गया, गिलास की बोतल सिर पर मारी गई, उसकी आंखों में मिर्च झोंकी गई और इसे उसके गुप्तांग पर भी रगड़ा गया.

दूसरी छात्रा जो उम्र में छोटी है, के शरीर पर पेन चुभाया गया, काटा गया और हेयर स्ट्रेटनर से जलाया गया.

जज सिमॉन हिकी ने कहा कि महिला का बर्बर बर्ताव 'अक्षम्य' था. डॉक्टर बनने की तमन्ना रखने वाली 35 वर्षीय आरोपी ने बच्चों के साथ क्रूर व्यवहार करने से इनकार किया है. महिला की हरकत के चलते दोनों छात्राओं के शरीर पर ऐसे निशान बन गए हैं जो कभी मिट नहीं पाएंगे.

Advertisement
Advertisement