scorecardresearch
 

NEWS@3PM: अभी तक की बड़ी खबरें

विरोध के बाद केंद्र सरकार ने EPF पर टैक्स लेने के प्रस्ताव को वापस ले लिया. महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन चलाकर संसद पहुंची. पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें एक साथ.

Advertisement
X
राहुल गांधी प्रस्ताव वापस लेने के लिए खुदको बताया वजह
राहुल गांधी प्रस्ताव वापस लेने के लिए खुदको बताया वजह

विरोध के बाद केंद्र सरकार ने EPF पर टैक्स लेने के प्रस्ताव को वापस ले लिया. महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन चलाकर संसद पहुंची. पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें एक साथ.

1. EPF निकालने पर अब नहीं लगेगा टैक्स
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिये अपने बयान में कहा, ‘हमें मिले कई ज्ञापनों के मद्देनजर सरकार इस प्रस्ताव की समग्र समीक्षा करना चाहती है और इसलिए इस प्रस्ताव को वापस लेती है.’

 

2. श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम पर सुनवाई शुरू
श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के यमुना नदी के किनारे होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने वाली याचिकाओं पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) आज से सुनवाई शुरू की है. आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के 35 साल पूरे होने के मौके पर यमुना के किनारे तीन दिनों के लिए 'विश्व संस्कृति महोत्सव' आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन 11 से 13 मार्च तक किया जाएगा.

 

Advertisement
3. जयललिता को दिया जाए भारत रत्न
एआईएडीएमके पार्टी की सांसद शशिकला पुष्पा ने मंगलवार को राज्य सभा में मांग की कि उनकी पार्टी की मुखिया जे जयललिता को भारत रत्न दिया जाए.

 

4. पर्रिकर बोले- पहले आर्ट ऑफ लिविंग का आवेदन किया था खारिज
मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम के लिए सेना की इंजीनियर कोर के जवान यमुना पर एक पंटून पुल बना चुके हैं और दूसरे पर काम चल रहा है. इसी को लेकर रक्षा मंत्री ने सफाई दी. उन्होंने कहा, 'आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ रक्षा मंत्रालय के पास 6 पंटून ब्रिज का आवेदन आया था लेकिन सेना ने 6 पंटून ब्रिज बनाने से इनकार कर दिया था.'

 

5. भारत में लॉन्च हुआ Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge
साउथ कोरियन की टेक दिग्गज सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge भारत में लॉन्च किया है. 5.1 इच स्क्रीन वाले Galaxy S7 की कीमत 48,900 रुपये जबकि S7 Edge को 56,900 रुपये में बेचा जाएगा. इन स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर शुरू हो गए हैं पर इसे 17 मार्च से खरीदा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement