जयपुर के सीतापुरा स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) डिपो टर्मिनल परिसर से आज तीन और शव मिलने से हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर आठ हो गई. टर्मिनल से करीब डेढ किलोमीटर दूर गैस प्लांट में हुए रिसाव को समय पर बंद करने से एक बडा हादसा टल गया.
मृतकों की संख्या हुई 8
जयपुर जिला कलेक्टर कुलदीप रांका ने बताया कि आईओसी डिपो परिसर से तीन शव मिले हैं. इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर आठ हो गई है. उन्होंने बताया कि आईओसी टर्मिनल से करीब डेढ किलोमीटर दूर गैस प्लांट में आज सुबह हुए रिसाव पर समय रहते काबू पा लिये जाने के कारण एक बडा हादसा टल गया. रांका ने बताया कि आग की उग्रता अब कम हो गई है और आने वाले कुछ घंटों में आग बुझ जाने की संभावना है.