scorecardresearch
 

तमिलनाडु में मंदिर उत्सव के दौरान मानव सिर के साथ नाचते दिखे युवक, पांच पर केस दर्ज, Video

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक मंदिर उत्सव के दौरान मानव सिर और शरीर के अंगों के साथ नाचने का वीडियो सामने आया है. यह घटना 6 जून को सुदलैमदा स्वामी मंदिर के कोडई उत्सव के दौरान हुई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंदिर उत्सव के दौरान पांच युवकों ने मानव शरीर के अंगों के साथ नृत्य किया. घटना सुदलैमदा स्वामी मंदिर के कोडई उत्सव के दौरान 6 जून को हुई, जिसमें समाकोट्टई वेत्तै (रात्रिकालीन शिकार) नामक एक पारंपरिक अनुष्ठान किया गया.

Advertisement

इस अनुष्ठान में पांच युवक कथित रूप से भूत-प्रेत के साए में होने का अभिनय करते हुए पास के श्मशान घाट पहुंचे और वहां से अधजले शव से मानव अंग ले आए. इन युवकों को मानव सिर और अन्य अंगों के साथ नाचते हुए देखा गया.

मानव शरीर के अंगों के साथ नृत्य

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में डर और हैरानी फैल गई. वीडियो वायरल होने के बाद गांव के प्रशासनिक अधिकारी (VAO) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 270, 272, 301 और तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम (TNPPDL) के तहत पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की भी पुष्टि की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच पूरी होने तक संयम रखने की अपील की है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement