भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. अमित शाह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जा रहा है. स्वाइन फ्लू के कारण उनके सीने में इंफेक्शन हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी. बीजेपी अध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा लखनऊ से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. वह सीधे एम्स आएंगे और शाह से मुलाकात करेंगे. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स जा सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.' इससे पहले पिछले साल फरवरी में बीजेपी अध्यक्ष बीमार पड़े थे और अपनी बेंग्लुरू की यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए थे.
अचानक एम्स पहुंचे अमित शाह
दरअसल, कमजोरी और बुखार होने के बाद बुधवार रात 8.30 बजे शाह अचानक एम्स पहुंचे. जांच के दौरान पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत एडमिट कर लिया. बताया जा रहा है कि उन्हें अगले दो-तीन दिन तक एडमिट रखा जा सकता है.
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
बीजेपी नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामना
अमित शाह के इस ट्वीट के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.'
अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूँ। https://t.co/10N4B1ZIkH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 16, 2019
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हुँ. आप जल्दी उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर हमें अपना मार्गदर्शन प्रदान करें.'
मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हुँ। आप जल्दी उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर हमें अपना मार्गदर्शन प्रदान करें।
— Dr. Thawarchand Gehlot (@TCGEHLOT) January 16, 2019
टल सकता है पश्चिम बंगाल का कार्यक्रम
अचानक अमित शाह के बीमार पड़ने के कारण पश्चिम बंगाल की यात्रा को टाला जा सकता है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट की ओर से रैली की अनुमति न मिलने के बाद बीजेपी ने जनसभा की रणनीति बनाई थी. इसके तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पांच जनसभाएं करनी है. पहली जनसभा 20 जनवरी को माल्दा जिले में है. इसके बाद 21 जनवरी को शाह बीरभूम के सूरी और पड़ोसी जिले झारग्राम, 22 जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में जनसभा करने वाले हैं.
कई बीजेपी नेता पड़ चुके हैं बीमार
बीजेपी के कई नेता इन दिनों बीमार चल रहे हैं. गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बीमार पड़ गए थे. उन्हें गुर्दा संबंधी बीमारी थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बीमार चल रहे हैं. वह एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार की कैंसर से मौत हो गई थी.