scorecardresearch
 

NewsWrap-अमित शाह- UP में 73 के बाद 74 सीटें जीतेंगे, 72 नहीं, पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें

BJP presdient amit shah ने दावा किया कि यूपी में सीटों की संख्या 73 से 74 होगी 72 नहीं होगी. दिल्ली में आयोजित बीजेपी के नेशनल काउंसिल की मीटिंग में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि बुआ भतीजा इकट्ठा हुए तो क्या होगा. एक-दूसरे का मुंह न देखने वाले, एकदूसरे के साथ सोफे के साथ न बैठने वाले आज साथ में हाथ हिला रहे हैं. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि वे शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करेंगे. दोनों पार्टियां मिलकर अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगी. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल-ट्विटर)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल-ट्विटर)

BJP presdient amit shah ने दावा किया कि यूपी में सीटों की संख्या 73 से 74 होगी 72 नहीं होगी. दिल्ली में आयोजित बीजेपी के नेशनल काउंसिल की मीटिंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि बुआ भतीजा इकट्ठा हुए तो क्या होगा. शाह ने कहा कि एकदूसरे का मुंह न देखने वाले, एकदूसरे के साथ सोफे के साथ न बैठने वाले आज साथ में हाथ हिला रहे हैं. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि वे शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करेंगे. दोनों पार्टियां मिलकर अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगी. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. BJP National Council Meet: कार्यकर्ताओं के सामने गरजे अमित शाह- UP में 73 के बाद 74 सीटें जीतेंगे, 72 नहीं

Advertisement

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि यूपी में सीटों की संख्या 73 से 74 होगी 72 नहीं होगी. दिल्ली में आयोजित बीजेपी के नेशनल काउंसिल की मीटिंग में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि बुआ भतीजा इकट्ठा हुए तो क्या होगा. शाह ने कहा कि एकदूसरे का मुंह न देखने वाले, एकदूसरे के साथ सोफे के साथ न बैठने वाले आज साथ में हाथ हिला रहे हैं. इसलिए कि उन्हें पता चल गया है कि अगर अपना वजूद बचाना है तो मोदी के खिलाफ एक होना होगा कि क्योंकि मोदी को अकेले नहीं हराया जा सकता.

2. आजतक से बोले अखिलेश यादव- UP में कांग्रेस कमजोर, कल होगा मायावती से गठबंधन का ऐलान

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने आजतक से कहा है कि वे शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों पार्टियां मिलकर अपनी बात जनता तक पहुंचाएंगी. अखिलेश ने अपने गठबंधन की रुपरेखाबताते हुए कहा कि ये डर और मजबूरी का गठबंधन नहीं है बल्कि ये आम लोगों का गठबंधन है.

3. CBI के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा बोले- न्याय का गला घोंटा गया, यहां पढ़ें पूरा इस्तीफा

Advertisement

CBI के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा (Alok verma) ने इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ स्वाभा‍विक न्याय नहीं किया गया और अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया. आलोक वर्मा ने डीजी फायर सर्विसेज ऐंड होमगार्ड का पद संभालने से इनकार कर दिया था. इस्तीफे से एक दिन पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें सीबीआई चीफ के पद से हटा दिया और उनका तबादला बतौर डीजी फायर सर्विसेज ऐंड होमगार्ड कर दिया था.

4. हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल हुए सस्पेंड, जांच होने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को शुक्रवार को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर गई टिप्पणियों के लिए जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया जिसके कारण वे शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इन दोनों क्रिकेटरों की ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में की गई आपत्तिजनक टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था. उन्हें सिडनी में शनिवार को होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीम में भी नहीं चुना गया था.

5. Saradha Chit Fund: पी चिंदबरम पर CBI का शिकंजा, पत्नी नलिनी के खिलाफ चार्जशीट, रिश्वत लेने का आरोप

Advertisement

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दावा किया है कि चिट फंड घोटाले में घिरे शारदा ग्रुप की कंपनियों से उन्हें 1.4 करोड़ रुपये रिश्वत मिले. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां कहा कि आरोप है कि उन्होंने शारदा समूह की कंपनियों की धनराशि के गबन और फर्जीवाड़े के मकसद से शारदा ग्रुप के मालिक सुदीप्त सेन और अन्य आरोपी लोगों के साथ आपराधिक साजिश की.

Advertisement
Advertisement