scorecardresearch
 

तलाक के बाद क्या महिला को ससुराल में रहने का हक है, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

कोई महिला पति की ओर से छोड़े जाने के बाद क्या उसे ससुराल के घर में रहने का किसी तरह का हक है या नहीं, अब सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस संबंध में फैसला लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (ANI)
सुप्रीम कोर्ट (ANI)

  • 2004 में फोन पर ही पति ने शबनम को तीन तलाक दे दिया
  • तलाक के बाद ससुरालवालों ने 1 बेटी के साथ निकाल दिया
  • ससुरालवालों ने महिला के 2 बच्चों को घर में ही रोक लिया

कोई महिला पति की ओर से छोड़े जाने के बाद क्या उसे ससुराल के घर में रहने का किसी तरह का हक है या नहीं, अब सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस संबंध में फैसला लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक मुस्लिम महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. महिला ने करीब 15 साल पहले पति के तीन तलाक दिए जाने के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया जिसके खिलाफ पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Advertisement

शबनम अहमद नाम की महिला ने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में दावा किया कि 15 साल पहले 2004 में उसका पति उसे छोड़कर इंग्लैंड चला गया. साथ ही 3 बच्चों को भी उसके पास छोड़ गया. वह अपने बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही थी, लेकिन बाद में उसके ससुरालवालों ने एक बेटी के साथ उसे घर से निकाल दिया.

महिला का दावा है कि 2007 में उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया और उसके बाद ससुरालवालों ने उसे बेटी के साथ घर से निकाल दिया. उसके 2 बच्चे अभी भी ससुराल में ही हैं.

ट्रायल कोर्ट ने खारिज की याचिका

शबनम ने पिछले साल ट्रायल कोर्ट में ससुराल के घर में रहने को लेकर हक दिए जाने के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका लगाई.

press_082919094925.jpeg

2007 में सुप्रीम कोर्ट ने डीवी एक्ट के तहत अपने एक फैसले में कहा था कि तलाक के बाद ससुराल के घर में महिला पारिवारिक संपत्ति में अलग से अपने हिस्से के लिए दावा नहीं कर सकती. उसका दावा सिर्फ पति को मिलने वाले हिस्से पर हो सकता है.

शबनम की ओर से दी गई दलील में दावा किया गया है कि घरेलू हिंसा एक्ट (डीवी एक्ट) की इस व्याख्या ने कई महिलाओं को बेसहारा छोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement