सुप्रीम कोर्ट ने रैगिंग की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए हिमाचल प्रदेश व आंध्र प्रदेश सरकार और 2 कॉलेजों को नोटिस जारी किया है.
कोर्ट ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद कॉलज के अलावा एक एग्रीकल्चर कॉलेज को नोटिस भेजा है. इस बाबत राज्य सरकारों से भी जवाब मांगा गया है. कॉलेजों के संचालन के लिए निर्धारित किए गए मानदंडों के पालन न होने पर कोर्ट ने कड़ा एतराज जताया है.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में बीते दिनों रैगिंग की शिकार एक छात्रा ने खुदकुशी का प्रयास किया था, जबकि हिमाचल प्रदेश में रैगिंग की घटना में एक छात्र की जान चली गई थी.