scorecardresearch
 

दिल्ली: 2G स्पेक्ट्रम बरी मामले पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मसले पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जिस तरह से 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2G केस के मुद्दे में मनमोहन सिंह का नाम लिया था इससे उनकी छवि खराब हुई थी.

Advertisement
X
2G स्पेक्ट्रम बरी मामले पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
2G स्पेक्ट्रम बरी मामले पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

2G घोटाले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी यह लगातार मांग करती आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से इस बाबत माफी मांगे. इसी सिलसिले में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया एवं संसद भवन की तरफ कूच करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर माफी मांगने की बात कही.

कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मसले पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जिस तरह से 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2G केस के मुद्दे में मनमोहन सिंह का नाम लिया था इससे उनकी छवि खराब हुई थी. साथ ही साथ अजय माकन ने यह भी आरोप लगाया कि 2G केस में तत्कालीन CAG प्रमुख विनोद राय का सहारा लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को मनगढ़ंत तौर पर बदनाम किया था और अब सच्चाई पूरे देश के सामने आ गई है.

Advertisement

हजारों की संख्या में इकट्ठे हुए कांग्रेस प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन की तरफ कूच करते हुए पूर्व CAG प्रमुख विनोद राय की खिलाफत में जोरदार नारेबाजी की. युवा कांग्रेस नेता जुगल अरोड़ा ने कहा कि CAG का सहारा लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी की छवि को 2G केस में खराब किया था और इसी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि भी खराब की गई. इसलिए अब वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी को मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement