हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ कहासुनी के बाद चर्चा में आई महिला IPS अधिकारी और फतेहाबाद की SP संगीता कालिया का ट्रांसफर कर दिया गया है. संगीता को पंचकुला में पुलिस मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है. अनिल विज से इस मामले की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर से की थी.
SC-ST आयोग ने मांगा जवाब
इस विवाद में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. एसपी संगीता कालिया के तबादले पर SC-ST आयोग ने मुख्य सचिव से सात दिनों में जबाव मांगा है.
बैठक के दौरान हुई थी कहासुनी
मामला कुछ इस तरह है. हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज शुक्रवार को फतेहाबाद में बैठक में एक वरिष्ठ महिला पुलिस अफसर पर चिल्ला पड़े. उन्होंने अफसर से कहा 'गेट आउट'. पुलिस अफसर ने बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया और खुद विज को झुंझला कर बैठक से जाना पड़ा. शराब की तस्करी के मामलों को लेकर अफसर और मंत्री के बीच की बहस में नौबत यहां तक पहुंच गई.
बैठक छोड़कर चले गए थे विज
अनिल विज ने फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आईपीएस संगीता कालिया से बैठक से निकल जाने के लिए कहा. संगीता के मना करने पर विज गुस्से में बैठक से चले गए. पुलिस अफसर संगीता कालिया और मंत्री अनिल विज पास ही बैठे थे. जब विज ने संगीता से कहा 'गेट आउट', तब संगीता ने कहा, 'मैं नहीं जाऊंगी. आप इस तरह से मेरा अपमान नहीं कर सकते.'
जन शिकायत निवारण समिति की बैठक में विवाद
विज जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने संगीता से पूछा था कि पंजाब की सीमा से लगे इलाकों में शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस क्या कर रही है. अफसर के जवाब से वह संतुष्ट नहीं दिखे. संगीता ने मंत्री को जवाब दिया था, 'हम कार्रवाई कर रहे हैं. हमने ढाई हजार मामले दर्ज किए हैं. इनमें से कई लोग जमानत पर बाहर आ गए और फिर से तस्करी में लग गए हैं.' लेकिन, अनिल विज पुलिस अफसर से इस बात पर बहस करते रहे और पूछते रहे कि वह और कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं. उनकी बात से ऐसा लग रहा था कि कार्रवाई नहीं किए जाने की जिम्मेदार संगीता हैं. संगीता ने इस पर आपत्ति जताई तो विज ने उनसे बैठक से निकल जाने को कहा.
विज हुए नाराज
My fight against officials who are not working will continue. CM should look into this matter entirely: Anil Vij pic.twitter.com/kU0U1QWVVX
— ANI (@ANI_news) November 28, 2015
मैंने दो-तीन बार मामला उठाया लेकिन उनका रवैया बहुत लापरवाह था.'SP Sangeeta Kalia has made accusations on the Govt. I have put my case across to the CM: Anil Vij on spat with SP Sangeeta Kalia
— ANI (@ANI_news) November 28, 2015
उपायुक्त सोलंकी अनिल विज के पीछे-पीछे उनकी कार तक गए और उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन, विज नहीं रुके और चले गए.