नौकरानी के साथ बलात्कार करने के आरोप में कानूनी शिकंजे में फंसे फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा को मुंबई की सेशन कोर्ट ने 2 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने इस मामले में शाइनी को जमानत देने से साफ मना कर दिया. इस मामले में शाइनी आहूजा का डीएनए टेस्ट कराए जाने की बात कही जा रही थी.
शाइनी को सॉफ्ट टारगेट बनाया गया
बुधवार को शाइनी आहुजा की पत्नी अनुपम आहूजा ने अपने दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि मुझे शाइनी की पत्नी होने पर गर्व है. मैं उन्हें 15 साल से जानती हूं, वह शराब तक नहीं पीते. उन्हें सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है.
कानून पर पूरा भरोसा
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें फंसाने की कोशिश कौन कर सकता है तो उनका कहना था कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहतीं. अनुपम के अनुसार उन्हें कानून पर पूरा विश्वास है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अभी तक शाइनी से पुलिस हिरासत में मिली नहीं हैं.
शाइनी की कहानी में नया मोड़
शाइनी की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. उनके घर में रहने वाली दूसरी नौकरानी ने कहा है कि पीड़ित मेड को शाइनी से प्यार था. दूसरी मेड ने मीडिया को बताया कि वो मराठी बोलती थी, इसलिए उसकी बातें वो ज्यादा नहीं समझ पाती थी. उधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास का कहना है कि वो खुद मुंबई जाकर इस मामले की पड़ताल करेंगी. गिरिजा व्यास का कहना था कि वो इस मामले में शाइनी की पत्नी से भी बात कर सकती हैं.