विश्व रैंकिंग में ओलंपियन अचंता शरत कमल का चढ़ना जारी है और इस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 39वीं रैंकिंग हासिल की जब अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने संशोधित सूची जारी की.
महासंघ ने छह अगस्त को रैंकिंग में संशोधन किया. संशोधित हुई विश्व रैंकिंग में शरत 39वें स्थान पर हैं. शरत ने गुरुवार को इतिहास रचा जब वह अगस्त की सूची में 45वें स्थान के साथ शीर्ष 50 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने. आईटीटीएफ ने हालांकि इसके बाद सुधार किया और शरत ने शीर्ष 40 में जगह बना ली.
शरत ने पिछले साल जुलाई में 67वें स्थान पर पहुंचकर सर्वश्रेष्ठ कैरियर रैंकिंग हासिल की थी, लेकिन अब वह शीर्ष 40 में पहुंच गये हैं.
इस संशोधन की वजह से एम अमलराज और सुभाजीत साहा को भी फायदा हुआ है. अमलराज दो पायदान की उछाल से 191वें जबकि साहा तीन पायदा के फायदे से 207वें नंबर पर पहुंच गये. सौम्यदीप राय को हालांकि एक पायदान का नुकसान हुआ और वह 241वें स्थान पर हैं.