scorecardresearch
 

शरत को खिताब बरकरार रखने का यकीन

दो सप्ताह में दो अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज ओलंपियन टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल अक्‍टूबर तक यह फार्म बरकरार रखना चाहते हैं जब उन्हें दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष एकल खिताब बरकरार रखने उतरना है.

Advertisement
X

दो सप्ताह में दो अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज ओलंपियन टेबल टेनिस स्टार अचंता शरत कमल अक्‍टूबर तक यह फार्म बरकरार रखना चाहते हैं जब उन्हें दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष एकल खिताब बरकरार रखने उतरना है.

शरत ने कहा, ‘मैं दोनों टूर्नामेंटों में अपने प्रदर्शन से खुश हूं. खासकर काहिरा में. राष्ट्रमंडल खेल में कम ही समय बाकी है और मैं अच्छे फार्म में हूं. मैं इस फार्म को बरकरार रखना चाहता हूं.’उन्होंने कहा, ‘मुझे दिल्ली में राष्ट्रमंडल खिताब बरकरार रखने का पूरा यकीन है. मैंने तीन साल पहले ही मानसिक तौर पर तैयारी शुरू कर दी थी क्योंकि बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिये दीर्घकालिन रणनीति की जरूरत होती है. रातोंरात कुछ नहीं होता.’

शरत ने यह भी स्वीकार किया कि उन पर अपेक्षाओं का भारी दबाव होगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि दबाव होगा क्योंकि लोग मुझसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. हौसलाअफजाई के लिये अपने दर्शकों का सामने होना ही बहुत बड़ी प्रेरणा है.’ अपने प्रदर्शन से संतुष्ट होने के बावजूद 28 बरस के इस खिलाड़ी का मानना है कि इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अपना फार्म बरकरार रखने के लिये मुझे काफी मेहनत करनी होगी.

Advertisement

हालिया टूर्नामेंटों में मेरी रफ्तार अच्छी रही है जिसे मैं बरकरार रखना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मानसिक रूप से भी मुझे और मजबूत होना होगा. मैं इस पर मेहनत कर रहा हूं.उम्मीद है कि आगे प्रदर्शन बेहतर होगा.’

Advertisement
Advertisement