ओलंपियन अचंता शरत कमल मास्को में रविवार से शुरू हो रही लिबेर विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष टीम की अगुवाई करेंगे.
टीम में सौम्यदीप राय, शुभाजीत साहा और ए अमलराज एंथोनी भी शामिल हैं. महिला टीम की अगुवाई अनुभवी मोउमा दास करेगी जबकि इसमें पौलुमी घटक, के शमिनी, मधुरिका पाटकर और दिव्या देशपांडे भी हैं.
पुरूष टीम को ग्रुप ई में बेल्जियम, अर्जेंटीना, इस्राइल, कनाडा और बोस्निया के साथ रखा गया है जबकि महिला टीम ग्रुप एच में मलेशिया, इस्राइल, डेनमार्क, तुर्की और पुर्तगाल हैं. भारतीय टीम शुक्रवार रात चीन से मास्को रवाना होगी.