scorecardresearch
 

शरत कैरो ओपन के क्वार्टरफाइनल में

ओलंपियन अचंता शरत कमल ने शनिवार को कैरो में चल रही मिस्र ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष एकल वर्ग में मिखेल ग्लाडिशेव को 4-1 से परास्त कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी.

Advertisement
X

ओलंपियन अचंता शरत कमल ने शनिवार को कैरो में चल रही मिस्र ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष एकल वर्ग में मिखेल ग्लाडिशेव को 4-1 से परास्त कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी.

इस भारतीय ने शुरू से आक्रामक खेल दिखाते हुए 11-7, 11-9, 11-8 से शुरू के तीन गेम जीतकर 3-0 से बढ़त बना ली. जिसके बाद ग्लाडिशेव ने चौथा गेम 11-7 से अपने नाम किया लेकिन शरत ने पांचवां 11-9 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया.

अब अंतिम आठ में उनका सामना फ्रांस के अब्देल कादेर सालिफोउ से होगा हालांकि सौम्यदीप राय और ए अमलराज काहिरा की चुनौती दूसरे राउंड और महिला वर्ग में भारतीय चुनौती पहले ही दौर में समाप्त हो गई.

सौम्यदीप ने पहले राउंड में रूस के शिबाएव अलेक्जेंडर को 4-0 से हराया जबकि शरत कमल ने बेलारूस के बाबरेलिन इलिया को 4-0 से शिकस्त दी. अमलराज ने रूस के मिखाइल पेकोव को 4-1 से हराया .सौरव चक्रवर्ती, कारिया देवेश, अभिषेक रविचंद्रन और सानिल शेट्टी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए.

Advertisement

महिला वर्ग में भारत की एक भी खिलाड़ी दूसरे दौर में नहीं पहुंच सकी. पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन पौलुमी घटक को लक्जेमबर्ग की नि शिया लियां ने 4-0 से हराया. वहीं फ्रांस की लि शू ने मधुरिका पाटकर को 4-1 से शिकस्त दी. पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मोउमा दास जापान की रीको हिउरा से 0-4 से हार गई.

पुरूष युगल में भारत के सौरव चक्रवर्ती और सौम्यदीप दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि शरत कमल और सानिल को पराजय का सामना करना पड़ा. देवेश और अभिषेक भी पहले दौर में हार गए. महिला युगल में नेहा अग्रवाल और सौमी मंडल ने भारतीय चुनौती बरकरार रखी. वहीं पौलुमी और मोउमा को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement