scorecardresearch
 

शरत ने यूएस ओपन टेबल टेनिस खिताब जीता

ओलंपियन अचंता शरत कमल ने यूएस ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने कैरियर का सबसे बड़ा खिताब हासिल किया. उन्होंने मिशीगन में खेली गयी प्रतियोगिता के फाइनल में स्लोवाकिया के कीनिथ थामस को हराया.

Advertisement
X

ओलंपियन अचंता शरत कमल ने यूएस ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने कैरियर का सबसे बड़ा खिताब हासिल किया. उन्होंने मिशीगन में खेली गयी प्रतियोगिता के फाइनल में स्लोवाकिया के कीनिथ थामस को हराया.

दुनिया में 76वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को थामस की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन वह आखिर में 11-9, 5-11, 8-11, 9-11, 11-8, 11-5, 11-9 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. इस जीत से उन्हें दस हजार अमेरिकी डालर मिले.

शरत ने कहा, ‘‘मैं इस समय अच्छी फार्म में चल रहा हूं और यूएस ओपन में स्लोवाकियाई खिलाड़ी को हराकर खुश हूं. यह काफी कड़ा फाइनल था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विशेषकर दूसरा और तीसरा सेट गंवाने के बाद वापसी करके खुश हूं. इसके बाद लगातार दो सेट जीतने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया. स्लोवाकियाई खिलाड़ी ने हालांकि आखिर तक हार नहीं मानी.’’ अन्य भारतीयों में सानिल शेट्टी ने अंडर-21, उत्कर्ष गुप्ता ने लड़कों का एकल और के स्पूती ने लड़कियों का एकल खिताब जीता.

Advertisement
Advertisement