scorecardresearch
 

व्यंग्य: संसद का गतिरोध खत्म, वरुण कांग्रेस में तो थरूर बीजेपी में

जो काम ऑल पार्टी मीट बुलाकर नहीं हो सका. जो काम स्पीकर द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड करके नहीं हो सका. जो काम एक राज्य सभा सांसद की लेट नाइट पार्टी से नहीं बन सका. उसे एक कॉल और फिर कॉन्फ्रेंस पर दो और नेताओँ के आने के साथ ही हो गया.

Advertisement
X
प्रतिनिधि तस्वीर
प्रतिनिधि तस्वीर

जो काम ऑल पार्टी मीट बुलाकर नहीं हो सका. जो काम स्पीकर द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड करके नहीं हो सका. जो काम एक राज्य सभा सांसद की लेट नाइट पार्टी से नहीं बन सका. उसे एक कॉल और फिर कॉन्फ्रेंस पर दो और नेताओँ के आने के साथ ही हो गया.

आखिर ये सब मुमकिन हुआ कैसे? आइए विस्तार से जानते हैं.

ठंडई पीकर चलते बने
ऑल पार्टी मीट में तो किसी समस्या के हल की शायद ही किसी को उम्मीद रहती हो. पहले तो कोई आने को भी तैयार न था. जब पता चला कि मेहमानों के लिए खास तौर पर बनारस से ठंडई मंगाई गई है तो लोग पहुंचे. खाए पीये मस्ती किये लेकिन जैसे ही संसद की चर्चा छिड़ी विपक्ष के सारे नेता निकल लिए.

Advertisement

एक सांसद की पार्टी
राज्य सभा के एक सांसद के घर बुलाई गई पार्टी में सभी ने जी भर कर मस्ती की. जिसे खाना था वो खूब खाया. जिन्हें पीना था उन्होंने छक कर पी. जिन्हें डांस करना था वो जम कर थिरके.

किसी टेबल पर हंसी-मजाक के दौर चल रहा था. कई जगह ठहाके लग रहे थे. कुछ लोग डांस फ्लोर पर झूम रहे थे, तो कई पीछे खड़े होकर सीटी भी बजा रहे थे. आखिरी दौर में जब मुद्दे की बात आई तो सबके सब पार्टीलाइन पर आ गए.

"जब तक इस्तीफा नहीं होगा, संसद तो चलने से रही," एक ने कहा दूजे ने मानी फिर बाकियों ने भी वही बात दोहराई. बात बन नहीं पाई.

और वो फोन कॉल...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रीन सिग्नल मिलते ही उस शख्स ने डायल्ड लिस्ट के एक नंबर पर टैप किया फिर हरे बटन को टच. हाल फिलहाल इस तरह का दूसरा मौका था.

"हेलो!" दूसरी तरफ फोन पर सोनिया गांधी थीं.

"हेलो, मैडम, मैं..."

"ओह, यस. यू डोन्ट नीड टू... आई नो... बताइए कैसे याद किया?"

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement