scorecardresearch
 

सरदार पटेल का जन्मदिन: अमित शाह ने ली अर्धसैनिक बलों की अहम बैठक

अमित शाह की बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ समेत सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी शामिल हुए.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो
गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो

  • शाह की इस बैठक में सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी शामिल हुए
  • सोमवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर बैठक हुई थी

केंद्र सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को एकता दिवस के रूप में मनाएगी. इस मौके पर मोदी सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मंगलवार को अहम बैठक की. इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ समेत सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी शामिल हुए.

एक दिन पहले सोमवार को कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना को लेकर पुनर्गठित मंत्री समूह (जीओएम) ने अपनी पहली बैठक की और इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कानूनी ढांचे को मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा की. गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में जीओएम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' सदस्य के रूप में शामिल रहे.

Advertisement

शाह की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों ने गृह मंत्रालय के नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ घंटों से अधिक लंबी चली इस बैठक में जीओएम ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और संभव कानूनी तंत्र के मुद्दों के अलग अलग पहलुओं पर चर्चा की.

कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना पर जीओएम का पहली बार गठन अक्टूबर 2018 में किया गया था, जो इन मामलों से निपटने के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सिफारिशों पर गौर करता है.(इनपुट एजेंसी से)

Advertisement
Advertisement