scorecardresearch
 

अमित शाह से मिला जम्मू-कश्मीर-लद्दाख का 100 सदस्यीय डेलिगेशन

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 100 सदस्यीय डेलिगेशन से मुलाकात की और राज्य के हालात का जायजा लिया.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ग्राम प्रधानों से मिले अमित शाह (फोटो-एएनआई)
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ग्राम प्रधानों से मिले अमित शाह (फोटो-एएनआई)

  • ग्राम प्रधानों से मिले अमित शाह
  • गांवों के विकास पर हुई चर्चा
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी बैठक में हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्म-कश्मीर और लद्दाख के 100 सदस्यीय डेलिगेशन से मुलाकात की. इस डेलिगेशन में पुलवामा, कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के लोग हैं. दिल्ली में हुई इस मुलाकात में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य के विकास कार्यों पर लंबी चर्चा की.

बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारी और कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर सहित अन्य नुमाइंदे शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव एके भल्ला, अतिरिक्त सचिव ज्ञयानेश कुमार शामिल हुए. 

बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे विकास की राशि सरपंचों तक पहुंचे ताकि इस पैसे से गांव की असल समस्या से निपटा जा सके. इसके अलावा अन्य कई कदमों पर विचार किया गया जिसमें कश्मीर के गांव के सरपंच को गांव के विकास में सीधा भागीदार बनाने की रणनीति पर बात हुई.

Advertisement

बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों का आज जम्मू-कश्मीर दौरा हुआ है. इस मुलाकात के दौरान राज्य प्रशासन से कारोबार और नौकरी पर भी चर्चा. इसके अलावा कश्मीर मसले पर आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक होगी.

जम्मू-कश्मीर में जारी पाबंदियों में और ढील के आसार हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे पाबंदियां कम हो रही हैं. कश्मीर में 92 पुलिस थाने ऐसे हैं, जहां दिन के वक्त कोई पाबंदी नहीं है. जबकि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के 93 प्रतिशत हिस्से में कोई भी प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नहीं है.

Advertisement
Advertisement