भाजपा ने एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की. मंगलवार को पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'राहुल का जनेऊ सिर्फ दिखावा है, आज जिस प्रकार से राहुल ने हिंदुत्व के बारे में अपनी बात रखी उससे तो यही कहा जा सकता है कि राहुल इच्छाधारी हिंदू हैं. यानी जब मौका आया तो हिंदू बन जाते हैं. राहुल इसलिए मंदिर नहीं जाते कि उनकी आस्था है. बल्कि इसलिए जाते हैं कि उन्हें इनविटेशन मिला है.'
संबित पात्रा ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'राहुल गांधी हैदराबाद में कुछ एडिटर के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे. राहुल से सवाल पूछा गया कि क्या आप सॉफ्ट हिन्दुत्व एडॉप्ट कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वे सॉफ्ट या हार्ड हिन्दुत्व पर विश्वास नहीं करते. राहुल फिर कहते हैं कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है.'
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'राहुल आपका इतिहास कहता है कि आप हिन्दुत्व पर विश्वास नहीं करते, फिर हिंदू आतंकवाद का भी शब्द आपकी पार्टी का ईजाद किया हुआ है. हम सवाल करते हैं कि क्या आप हिन्दुओं से घृणा करते हैं?
आगे पात्रा ने कहा, 'इस देश के संसाधनों पर सबका अधिकार है, फिर राहुल ने कुछ दिन पहले क्यों कहा था मुस्लिमों का पहला हक है? कहीं राहुल ये तो नहीं सोच रहे हैं कि हमें हिंदुओं को हराना है. किसी और धर्म पर आप ऐसा कह सकते हैं?'
चुनाव को लेकर मीडिया में आ रही खबरों के बारे संबित ने कहा, 'जो सुबह से ऐसी बातें आ रही हैं कि बीजेपी लोकसभा के साथ 11 राज्यों के चुनाव करवाने की कोशिश कर रही है. हम इस बात को नकारते हैं और इसकी गवाह ये चिट्ठी है, जिसमें सिर्फ 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की बात कही थी.