सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. शनिवार को केरल के कन्नूर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीवाला मंदिर विवाद को लेकर राज्य की लेफ्ट सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अमित शाह ने केरल सीपीएम सरकार पर सबरीमाला मंदिर को नष्ट करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि आज केरल में धार्मिक आस्था और राज्य सरकार की क्रूरता के बीच संघर्ष चल रहा है. बीजेपी, आरएसएस समेत अन्य संगठनों के 2,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं का दमन करके केरल सरकार सबरीमाला मंदिर को नष्ट करना चाहती है. हालांकि बीजेपी इस मसले पर सबरीमाला के श्रद्धालुओं के साथ पत्थर की तरह मजबूती से खड़ी है.
Today in Kerala a struggle is going on between religious beliefs and state Govt's cruelty. More than 2000 activists and workers from BJP, RSS and other orgs have been arrested. BJP is standing like a rock with devotees, Left Govt be warned: Amit Shah in Kannur. #Sabarimala pic.twitter.com/nPPoUFHIKx
— ANI (@ANI) October 27, 2018
अमित शाह ने कहा कि जो लोग अदालत के फैसले के नाम पर हिंसा को भड़काना चाहते हैं, उनको बताना चाहता हूं कि यहां पर कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके अपने अलग-अलग नियम कानून हैं. इस दौरान अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री को सबरीमाला मंदिर के श्रद्धालुओं और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर चेतावनी भी दी.
अमित शाह ने कहा, 'मैं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को चेतावनी देने आया हूं कि अगर आपने दमन का कुचक्र बंद नहीं किया किया, तो बीजेपी का कार्यकर्ता आपके सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा. आपकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकेगी.'
वहीं, अमित शाह के हमले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर को लेकर अमित शाह ने कन्नूर की रैली में जो बयान दिया है, वो संविधान और कानून के खिलाफ है. उनके एजेंडे का मकसद साफ है. उनके एजेंडे में मौलिक अधिकारों की गारंटी नहीं हैं. उनका बयान आरएसएस और संघ परिवार के एजेंडे को दर्शाता है.
Amit Shah who threatened to topple our government should remember that this government came to power, not at the mercy of BJP, but the people’s mandate. His message is to sabotage the people’s mandate: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/qj1UIGND1c
— ANI (@ANI) October 27, 2018
सीएम पिनाराई विजयन ने अमित शाह पर केरल सरकार को गिराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार को गिराने की धमकी देने वाले अमित शाह को याद रखना चाहिए कि यह सरकार बीजेपी की दया पर सत्ता पर नहीं आई है. यह सरकार जनादेश हासिल करके सत्ता पर आई है. अमित शाह का मैसेज जनादेश को नुकसान पहुंचाने वाला है.'