नीतीश कुमार ने बिहार की कुर्सी पर दोबारा कब्जा जमा लिया, लेकिन मुख्यमंत्री का बंगला हाथ नहीं आ रहा. थक हार कर नीतीश ने मुख्यमंत्री के आम और लीची पर पहरा बैठा दिया है. 1, अण्णे मार्ग के मुख्यमंत्री आवास पर लगे 100 पेड़ों की सुरक्षा में 24 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. जिस अनुपात में पुलिसवाले पेड़ों की सुरक्षा कर रहे हैं शायद बिहार के लोगों को भी ऐसी सुविधा उपलब्ध न हो. बिहार क्या शायद पूरे देश में यही हाल होगा. दिक्कत यह है कि नीतीश के इस कदम से जीतन राम मांझी नाखुश हैं. लेकिन क्यों... पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.