scorecardresearch
 

iChowk: हम कश्मीर-कश्मीर करते रहे और पूर्वोत्तर जल उठा...

देशभर में जब आतंकवाद की बात होती है जिक्र कश्मीर और इस्लामी कट्टरपंथ का होता है. लेकिन क्या कोई पूर्वोत्तर राज्य में पनपे ईसाई कट्टरपंथ और आतंकवाद की बात करता है? अब बात की जा सकती है. जब हमने दो दिन पहले सेना के 20 जवानों को इसी आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया है. इस कायराना कृत्य की जिम्मेदारी ली है नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN) ने. कौन हैं ये देश के दुश्मन? जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.

Advertisement
X
NSCN के इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए
NSCN के इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए

देशभर में जब आतंकवाद की बात होती है जिक्र कश्मीर और इस्लामी कट्टरपंथ का होता है. लेकिन क्या कोई पूर्वोत्तर राज्य में पनपे ईसाई कट्टरपंथ और आतंकवाद की बात करता है? अब बात की जा सकती है. जब हमने दो दिन पहले सेना के 20 जवानों को इसी आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया है. इस कायराना कृत्य की जिम्मेदारी ली है नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN) ने. कौन हैं ये देश के दुश्मन? जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChowk.in पर.

Advertisement
Advertisement