दिल्ली की एक जंग अमेठी और बनारस के मोर्चे पर भी लड़ी जा रही है. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की महिला ब्रिगेड अपनी मोर्चेबंदी मजबूत करती जा रही है. खास बात ये है कि अब इसमें बीजेपी फायर-ब्रांड नेता के रूप में चर्चित रहीं उमा भारती भी शामिल हो गई हैं. उधर, जवाबी हमलों के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बनारस जल्द ही जाने वाले हैं.
महिला नेताओं की तिकड़ी
पहले स्मृति ईरानी , फिर हरसिमरत कौर और अब उमा भारती - राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का महिला ब्रिगेड धीरे धीरे मजबूत होता जा रहा है. उमा भारती इस ब्रिगेड में शामिल होने वाली तीसरी केंद्रीय मंत्री हैं.
एक प्रेस कांफ्रेस में उमा भारती ने राहुल गांधी पर अपने स्टाइल में हमला बोला.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.