scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मेरी मां की तरह हैं, बोलीं रामपुर की सांसद जया प्रदा

आंध्र प्रदेश की रहने वाली बीते जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस और रामपुर से दूसरी बार लोकसभा में पहुंची नेत्री जया प्रदा ने कहा है कि सोनिया गांधी उनकी मां की तरह हैं. अमर सिंह की साथी जया प्रदा के इस बयान के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

Advertisement
X
अमर सिंह और जया प्रदा (फाइल फोटो)
अमर सिंह और जया प्रदा (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश की रहने वाली बीते जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस और रामपुर से दूसरी बार लोकसभा में पहुंची नेत्री जया प्रदा ने कहा है कि सोनिया गांधी उनकी मां की तरह हैं. अमर सिंह की साथी जया प्रदा के इस बयान के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

जया प्रदा दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर पहुंची थीं. यहां उन्होंने न सिर्फ सोनिया की तारीफ की, बल्कि नरेंद्र मोदी को भी खरी खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि राजनीति में सभी धर्मों को साथ लेकर चलना होगा. खुद अपना उदाहरण देते हुए जया प्रदा बोलीं कि मैं पैदाइशी हिंदू हूं. मुझे मुसलमान भाइयों ने भी प्यार और वोट दिया यहां रामपुर में. मैं मंदिर भी जाती हूं और मस्जिद भी जाती हूं.

सांसद जया ने सवाल उठाते हुए अपनी बात रखी और कहा कि मैं हिंदू लड़की हूं तो मुसलमान भाई मुझे प्यार नहीं करेंगे?फिर इस सवाल का खुद ही जवाब देते हुए वह बोलीं कि जरूर करेंगे.

सोनिया बहुत प्यार करती हैं मुझे

कांग्रेस के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों की तरफ इशारा करते हुए जया प्रदा बोलीं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनसे बहुत प्यार करती हैं. फिर जया यह भी बोल गईं कि सोनिया तो बिल्कुल उनकी मां की तरह हैं.गौरतलब है कि जिस रामपुर सीट से जया सांसद हैं, कभी वह कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. रामपुर नवाब की बेगम नूरबानो यहां से कई बार सांसद रहीं. फिर एक बार बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी उन्हें हराकर संसद पहुंचे. उसके बाद पिछले दो चुनावों में यहां से जया प्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं. हालांकि जब उनके पॉलिटिकल गॉड फादर अमर सिंह की सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से अनबन हुई तो जया भी अमर सिंह के साथ पार्टी से निकल लीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement