scorecardresearch
 

SP सांसद सुरेंद्र नागर का राज्यसभा से इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

राज्यसभा में कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जबकि उसकी पार्टी के सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र नागर अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
X
सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

राजनीतिक पार्टियों में इस्तीफों का दौर जारी है और राज्यसभा में कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी को फिर से बड़ा झटका लगा है. नीरज शेखर के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा राज्यसभा सभापति की ओर से स्वीकार भी कर लिया गया. सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

सूत्र बताते हैं कि सुरेंद्र नागर ने इस्तीफा देने के बाद संसद में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. नागर की गिनती पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक प्रभावशाली गुर्जर नेता के रूप में होती है, बतौर राज्यसभा सांसद उनका इस्तीफा सभापति की ओर से स्वीकार भी हो गया है.

सूत्र बताते हैं कि नागर भी बीजेपी में जा सकते हैं और ऊपरी सदन में फिर से होने वाले चुनाव में वह बीजेपी के टिकट से राज्यसभा में एंट्री कर सकते हैं. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे सुरेंद्र नागर का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक था.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी में विपक्षी नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के 2 बड़े नेता राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जबकि पहले ही तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के 4 सदस्य भी बीजेपी से जुड़ गए.

कांग्रेस के कद्दावर नेता संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर राज्यसभा से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. 16 जुलाई को नीरज ने सपा के राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था. नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं.

Advertisement
Advertisement