scorecardresearch
 

सचिन पायलट पार्टी का भविष्य, फैसले पर करना चाहिए पुनर्विचार: वीरप्पा मोइली

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि आज के कई युवाओं में बिल्कुल भी धैर्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के लायक हो सकते हैं.

Advertisement
X
सचिन पायलट चल रहे हैं पार्टी से नाराज (फाइल फोटो- पीटीआई)
सचिन पायलट चल रहे हैं पार्टी से नाराज (फाइल फोटो- पीटीआई)

  • वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर साधा निशाना
  • राजस्थान संकट को रोका जा सकता है: मोइली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला है. वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी ने महासचिव नियुक्त किए हैं लेकिन वो कभी भी अपने राज्यों में नहीं जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि सचिन पायलट युवा हैं और पार्टी का भविष्य है. उन्होंने कहा कि पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस हमारे परिवार की तरह है. अगर कुछ गलत हुआ है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इससे बाहर निकलना है.

यह भी पढ़ें: पायलट के लिए कांग्रेस में अभी दरवाजे बंद नहीं, सुलह-समझौते की आखिरी गुंजाइश

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि आज के कई युवाओं में बिल्कुल भी धैर्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के लायक हो सकते हैं. अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए मोइली ने कहा कि सचिन पायलट को इंतजार करना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सियासी रण पर राहुल का संदेश, पायलट के लिए खुले हैं कांग्रेस के दरवाजे

इसके साथ ही वीरप्पा मोइली का कहना है कि राज्यों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव सतर्क नहीं हैं. स्थानीय पार्टी इकाइयों के आगे आने वाली समस्याओं को वे नहीं समझते हैं. राजस्थान संकट को रोका जा सकता है. महासचिव केंद्रीय नेतृत्व के ध्यान में नहीं लाते हैं. राजस्थान घटना को लेकर मोइली ने कहा कि तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement