scorecardresearch
 

लोकसभा में वरुण गांधी से पिछड़े राहुल गांधी

विधायिका की शक्तियों पर लगातार बात करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में बहुत कम सक्रिय रहे. वह अपने भाई और बीजेपी नेता वरुण गांधी से भी इस मामले में पिछड़ गए. इस लिस्ट में अव्वल नंबर है राष्ट्रीय लोकदल की सारिका सिंह बघेल का. सबसे युवा सांसद हमदुल्ला सईद भी काफी एक्टिव रहे.

Advertisement
X
राहुल गांधी  और वरुण गांधी
राहुल गांधी और वरुण गांधी

कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी के अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव. इन सब युवा नेताओं में एक चीज कॉमन है. वर्तमान लोकसभा में इनकी हाजिरी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. उधर, विधायिका की शक्तियों पर लगातार बात करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में बहुत कम सक्रिय रहे. वह अपने भाई और बीजेपी नेता वरुण गांधी से भी इस मामले में पिछड़ गए. इस लिस्ट में अव्वल नंबर है राष्ट्रीय लोकदल की सारिका सिंह बघेल का. सबसे युवा सांसद हमदुल्ला सईद भी काफी एक्टिव रहे.
कोई सवाल नहीं पूछा राहुल गांधी ने
इस मामले में कांग्रेस के राहुल गांधी का रिकॉर्ड मात्र 43 फीसदी रहा और उन्होंने मात्र दो बहस में हिस्सा लिया और कोई सवाल नहीं पूछा. नेहरू-गांधी परिवार के ही एक अन्य युवा सदस्य और कांग्रेस उपाध्यक्ष के चचेरे भाई वरुण गांधी की उपस्थिति का रिकॉर्ड 63 फीसदी रहा. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने 641 सवाल पूछे और दो चर्चाओं में भाग लिया. बेंगलुरू ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद डी के सुरेश की सदन में 100 फीसदी उपस्थिति रही और उन्होंने 12 सवाल पूछे लेकिन किसी बहस में कोई भागीदारी नहीं की.
अव्वल नंबर सारिका का
लोकसभा सचिवालय के आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय लोक दल की सारिका सिंह बघेल ने 15 वीं लोकसभा के विभिन्न सत्रों में 90 फीसदी से अधिक हाजिरी दर्ज की और उन्होंने युवा पंक्ति के अपने सभी साथी सांसदों को पीछे छोड़ दिया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और राज्य की झालावाड़ बारन सीट से भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह का हाजिरी का रिकॉर्ड 70 फीसदी रहा और उन्होंने 351 सवाल पूछे तथा 31 चर्चाओं में हिस्सेदारी की
सबसे युवा सांसद ने पेश किए दो प्राइवेट बिल
मौजूदा लोकसभा के सबसे युवा सांसद लक्षद्वीप से कांग्रेस के सदस्य हमदुल्ला सईद की उपस्थिति 78 फीसदी रही और उन्होंने 36 बहस में हिस्सा लिया और 631 सवाल पूछे. उन्होंने दो निजी विधेयक भी पेश किए.  लोकसभा के हाई प्रोफाइल सदस्यों में राहुल गांधी की खास सिपहसालार और मंदसौर से सांसद मीनाक्षी नटराजन की उपस्थिति 84 फीसदी रही और उन्होंने 135 सवाल पूछे तथा 16 चर्चाओं में भागीदारी की।
सीएम की पत्नी की पुअर परफॉर्मेंस
सदन का एक प्रमुख चेहरा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की उपस्थिति का रिकॉर्ड मात्र 22 फीसदी रहा. उन्होंने न किसी बहस में हिस्सा लिया, न ही कोई सवाल पूछा और न ही कोई निजी विधेयक पेश किया. हालांकि डिंपल यादव अपने पति अखिलेश के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई कन्नौज सीट से उपचुनाव के जरिए लोकसभा पहुंची थीं.
ये हैं अटेंडेंस में अव्वल रहे बाकी सांसद
90 फीसदी से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले सांसदों में माकपा के एम बी राजेश का भी नाम शामिल है जिन्होंने 93 फीसदी हाजिरी दर्ज कराई, 134 बहसों में हिस्सा लिया और 513 सवाल पूछे. पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी की हाजिरी का प्रतिशत 83, समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव का 72, दीपेन्द्र हुड्डा का 81 फीसदी, मिलिंद मुरली देवड़ा का 88, बसपा के अशोक कुमार रावत का 86 फीसदी, कांग्रेस की श्रुति चौधरी का 81 फीसदी, भाजपा के अनुराग ठाकुर का 85 फीसदी और माकपा की सुष्मिता बाउरी का 94 रहा. 

Advertisement
Advertisement