बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चुनाव लड़ने की पेशकश को ठुकरा दिया है. ऐसी खबर आई कि प्रीति जिंटा बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. खबर थी कि प्रीति जिंटा संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन, प्रीति के सेक्रेटी ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बताया जा रहा है कि नॉर्थ-सेंट्रल मुंबई सीट पर प्रिया दत्त के खिलाफ बीजेपी लंबे अरसे से एक सेलिब्रिटी कैंडिडेट की तलाश कर रही है. बीजेपी महासचिव राजीव प्रताप रूडी चाहते हैं कि इस सीट से प्रीति जिंटा चुनाव लड़ें. आपको बता दें कि रूडी और प्रीति जिंटा दूर के संबंधी भी हैं.
हालांकि, प्रीति जिंटा ने बीजेपी की इस पेशकश को ठुकरा दिया है. प्रीति का कहना है कि उनके पास और भी कई चीजें हैं. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अब भी प्रीति जिंटा को चुनाव लड़ने के लिए मनाने में लगी हुई है.