दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को स्पष्ट बढ़त मिलने की संभावना एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में जतायी गई है.
सीएनएन-आईबीएन और सीएसडीएस द्वारा कराये गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि बीजेपी-शिवसेना-आरपीआई गठबंधन को महाराष्ट्र में 23 से 29 के बीच सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस-एनसीपी 16 से 22 सीटों तक सिमट सकती है.
दिल्ली के बारे में इसमें कहा गया है कि जनवरी के बाद से ‘आप’ की लोकप्रियता में थोड़ी गिरावट आयी है लेकिन यह फिर भी यह ताकतवर बनी हुई है और लोकसभा चुनाव में इसकी बीजेपी के साथ कड़ा मुकाबला होने जबकि विधानसभा में आगे रहने की संभावना है.
सर्वेक्षण में संभावना जताई गई है कि यदि लोकसभा चुनाव आज होता है कि आप को दो से चार सीट के बीच मिल सकता है जबकि बीजेपी के सीटों की संख्या भी यही रह सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सात सीटें जीतने वाली कांग्रेस को इस बार दिल्ली में एक सीट पर सिमट सकती है.
इसमें कहा गया कि जनवरी के मुकाबले दिल्ली में ‘आप’ के कुल वोट में सात फीसदी की गिरावट आयी है. आप को 35 फीसदी वोट मिल सकता है जबकि बीजेपी को एक फीसदी अधिक 36 फीसदी वोट मिल सकता है.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 31 फीसदी मतदाता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जबकि 16 फीसदी राहुल गांधी को पसंद करते हैं जबकि छह फीसदी सोनिया गांधी को पसंद करते हैं.
इसमें कहा गया है कि 37 फीसदी दिल्लीवासी मोदी, 26 फीसदी केजरीवाल जबकि 15 फीसदी राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में चाहते हैं.