प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई देने के साथ-साथ 150वीं गांधी जयंती को विशेष बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने की अपील की.
तंबाकू और नशे से दूर रहने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है. तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. पीएम मोदी ने युवाओं से ई-सिगरेट से दूर रहने का आग्रह किया.
PM Narendra Modi: There is very little awareness among people about e-cigarettes. They are completely unaware of its danger and for this reason sometimes e-cigarettes find their way into homes out of curiosity. https://t.co/xi7zWbN2Qf
— ANI (@ANI) September 29, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है. जबकि सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है जो सेहत के लिए हानिकारक है.
सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी की अपील
पीएम मोदी ने देशवासियों से आने वाले दो अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शुरू होने वाले अभियान में शामिल होने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने कहा कि बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें और सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी का संकल्प लें.
पीएम मोदी ने दीं त्योहारों की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे. सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं.
त्योहारों के सीजन में चिराग तले अंधेरा मिटाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं इसी को तो कहते हैं 'चिराग तले अंधेरा'. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कुछ घर रोशनी से जगमगाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ, उसी के सामने कुछ लोगों के घरों में अंधेरा छाया होता है. कुछ घरों में मिठाइयां खराब हो रही होती हैं तो कुछ घरों में बच्चे मिठाई के लिए तरसते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि क्या इस बार, त्योहारों के इस सीजन में, पूरी जागरूकता और संकल्प के साथ इस चिराग तले अंधेरे को मिटा सकते हैं?
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि विदेश दौरे से पहले ही लता दीदी से फोन पर बात की और जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे, आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना है. बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन था, जिसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले ही बधाई दी थी.
बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में मन की बात कार्यक्रम का ये दूसरा संस्करण था. इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 पर अपने विचार रखे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में देशवासियों से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की अपील की थी. बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहा है.