scorecardresearch
 

PM मोदी का आह्वान- 5 मिनट तक ताली, थाली बजाकर करें कोरोना के योद्धाओं का धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया और लोगों से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद अर्पित करने का आह्वान किया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

  • कहा- अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना की जंग लड़ रहे डॉक्टर
  • 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे सायरन बजाकर याद दिलाए प्रशासन

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है. तेजी से फैलते इस वायरस से पीड़ितों की संख्या देश में अब तक 180 से अधिक पहुंच चुकी है. चार पीड़ितों की मौत हो चुकी है. भय के इस माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की महामारी को विश्वयुद्ध से भी भयानक बताया और देशवासियों को खुद के साथ ही अन्य लोगों के भी बचाव का मंत्र दिया. उन्होंने 22 मार्च, रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया और लोगों से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद अर्पित करने का आह्वान किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोरोना पर बोले PM- इस रविवार जनता कर्फ्यू यानी जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू लगाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद अर्पित करने का तरीका भी बताया. उन्होंने कहा कि 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर इनके प्रति धन्यवाद अर्पित करें. पीएम मोदी ने प्रशासन से भी शाम 5 बजे सायरन बजाकर लोगों को इसकी याद दिलाने के लिए कहा. प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे के बावजूद यह सभी इसके खिलाफ जारी जंग में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू से आत्म संयम तक, पढ़ें कोरोना वायरस पर PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया और कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन भी नहीं आई है, ऐसे में बचाव ही उपाय है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बताते हुए सलाह दी कि 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति घर से न निकलें. पीएम मोदी देशवासियों को आश्वस्त किया कि दूध, दवा और खाने-पीने की वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए सरकार कदम उठा रही है.

Advertisement
Advertisement