जी हां, शुक्रवार और शनिवार को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बगैर ही चलेगी. मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसा पहली बार होगा और अभी तक इन मंत्रियों का कार्यभार भी किसी को सौंपा भी नहीं गया है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पहले से ही सेशेल्स, मॉरिशस और श्रीलंका के दौरे पर हैं. वे शनिवार रात तक स्वदेश लौटेंगे. अरुण जेटली यूनाइटेट किंगडम के तीन दिन के दौरे के लिए गुरुवार को रवाना होंगे, जबकि राजनाथ चार दिन के जापान दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक सूत्र बताया कि मोदी को अपना कार्यभार किसी को सौंपने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे जब विदेश में भी होते हैं, तब भी सभी चीजों पर नजर रखते हैं.
वैसे, यूपीए सरकार के दौरान भी ऐसा आम तौर पर देखा नहीं गया, जब प्रधानमंत्री और सरकार के दो-दो दिग्गज मंत्री एक साथ विदेश दौरे पर गए हों. इसका सीधा मतलब यह भी है कि सुरक्षा मामलों की अहम कैबिनेट कमिटी के पांच में से तीन सदस्य दो दिनों तक दिल्ली में मौजूद नहीं रहेंगे. इन तीनों की अनुपस्िथति में सुषमा स्वराज सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री रहेंगी.