scorecardresearch
 

जेटली ने कंपनियों को दिया 2 लाख करोड़ रुपये का तोहफा: चिदंबरम

वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कंपनियों को अगले चार साल में 2 लाख करोड़ रुपये का ‘तोहफा’ देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राजग सरकार का पहला पूर्ण बजट राजकोषीय और समानता की कसौटी पर खरा उतरने में विफल रहा.

Advertisement
X
P. Chidambaram
P. Chidambaram

वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कंपनियों को अगले चार साल में 2 लाख करोड़ रुपये का ‘तोहफा’ देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राजग सरकार का पहला पूर्ण बजट राजकोषीय और समानता की कसौटी पर खरा उतरने में विफल रहा.

पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली ने ‘हेडलाइन्स टुडे’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, 'बजट भारतीय कंपनियों के पक्ष में है. आप इस उद्योग जगत के तोहफे की लागत जानते हैं, पहले साल में 20,000 करोड़ रुपये, दूसरे साल 40,000 करोड़ रुपये, तीसरे साल 60,000 करोड़ रुपये और चौथे साल में 80,000 करोड़ रुपये है.'

गौरतलब है कि दस साल के बाद सरकार ने शनिवार को कंपनी टैक्स को अप्रैल 2016 से अगले चार साल में 30 प्रतिशत से घटाकर टैक्स 25 प्रतिशत पर लाने का प्रस्ताव किया, लेकिन ऐसा करते हुए उद्योगों को दी जाने वाली छूट और प्रोत्साहनों को वापस ले लिया जायेगा.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, 'कंपनियां आज 23 प्रतिशत टैक्स दे रही हैं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह कहा है. यह दर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में जो कंपनी टैक्स दर है, उस लिहाज से प्रतिस्पर्धी है. तब 23 प्रतिशत प्रभावी कंपनी दर खराब क्यों है?' उन्होंने कहा, 'कंपनियों को अगले चार साल में 2 लाख करोड़ रुपये का यह तोहफा उनके लिये वेतन, लाभांश के रूप में आय में परिवर्तित होगा.' चिदंबरम ने यह भी कहा कि बजट राजकोषीय और समानता की कसौटी और बढ़ती असमानता के मामले में विफल रहा है.

Advertisement

इस बीच, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि 2015-16 के बजट प्रस्तावों को उद्योगों के पक्ष में बताटैक्स आलोचना करना पूरी तरह से गलत और निराधार है. उन्होंने कहा कि कंपनी टैक्स को चार साल में 30 से घटाकर टैक्स 25 प्रतिशत करने से कोई राजस्व नुकसान नहीं होगा.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement