scorecardresearch
 

श्रीलंका: गृहयुद्ध में ध्वस्त हुए रेल ट्रैक का उद्घाटन करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका में भारत की सहायता से फिर से बने एक रेल ट्रैक का उद्घाटन करेंगे. देश में हुए गृहयुद्ध के दौरान यह रेल ट्रैक ध्वस्त हो गया था. भारत की सरकारी कंपनी इरकोन इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस रेल ट्रैक पर मंगलवार को ट्रेन दौड़ाकर इसका परीक्षण भी किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका में भारत की सहायता से फिर से बने एक रेल ट्रैक का उद्घाटन करेंगे. देश में हुए गृहयुद्ध के दौरान यह रेल ट्रैक ध्वस्त हो गया था. भारत की सरकारी कंपनी इरकोन इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस रेल ट्रैक पर मंगलवार को ट्रेन दौड़ाकर इसका परीक्षण भी किया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इसे जनता को समर्पित करेंगे. उत्तरी रेलवे लाइन पुननिर्माण परियोजना के तहत 265 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाई गई है और देश के पश्चिमोत्तर में मधु रोड से तलाईमन्नार पियर तक बनी यह 63 किलोमीटर लंबी लाइन उसका अंतिम हिस्सा है.

भारत सरकार ने अपनी विकास ऋण नीति के तहत श्रीलंका को आसान शर्तों पर 65 करोड़ डॉलर का ऋण दिया है. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को कोलंबो पहुंचने वाले हैं. 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद वह श्रीलंका की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement