ब्रिक्स देशों के 5वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को डरबन रवाना होंगे जहां वे दो दिनों तक ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
ब्रिक्स नेताओं के अलावा चीन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शी जिंनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, मनमोहन सिंह के शिखर वार्ता के अल्पावकाश के दौरान अफ्रीकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी डरबन जाएंगे. प्रधानमंत्री ब्रिक्स की अध्यक्षता मेजबान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को सौंपेंगे. वे ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्म रोसेफ से भी मुलाकात करेंगे.
सम्मेलन की कार्यसूची में एक महत्वपूर्ण विषय प्रस्तावित ब्रिक्स विकास बैंक भी शमिल है. इसके लिए पिछले वर्ष समूह के वित्त मंत्रियों की चार बैठकें हो चुकी हैं. वित्त मंत्रियों की अगली बैठक 26 मार्च को होगी.
शिखर सम्मेलन के साथ-साथ एक व्यापार सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसके लिए तीन शीर्ष चैंबरों एफआईसीसीआई, एसोचैम और सीआईआई ने बड़े पैमाने पर प्रतिनिधियों को भेजा है.
ब्रिक्स देश दुनिया के 25 प्रतिशत भूभाग, 43 प्रतिशत आबादी के धारक और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में पांचवां स्थान रखते हैं. प्रधानमंत्री गुरुवार को लौटेंगे.