पावर सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा देश के अगले कैबिनेट सचिव हो सकते हैं. हालांकि इस हाई प्रोफाइल पद के लिए उन्हें फाइनेंस सचिव राजीव महर्षि से कड़ी चुनौती मिल रही है.
कैबिनेट सचिव के लिए सरकार के लिए इस हफ्ते के आखिर में फैसला लेगी. सूत्रों के मुताबिक राजीव महर्षि और प्रदीप कुमार के बीच कड़ी टक्कर है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
इन दोनों में से एक कोई एक मौजूदा कैबिनेट सचिव अजित सेठ की जगह लेगा. सेठ का कार्यकाल 13 जून को खत्म हो रहा है.
अमूमन, सरकार कैबिनेट सचिव की नियुक्ति 15 दिन पहले की कर देती है. और अफसर स्पेशल ड्यूटी पर कैबिनेट सचिवालय में काम करता है.
1977 बैच के आईएएस प्रदीप कुमार सिन्हा उत्तर प्रदेश कॉडर के ऑफिसर है. और वे देश के सीनियर अफसरों में से एक है.