scorecardresearch
 

कश्मीर मुद्दे पर PAK ने बढ़ाई चिंता, फेसबुक और ट्विटर पर भारत के खि‍लाफ युद्ध छेड़ने की कोशि‍श

फेसबुक और ट्विटर पर सरकार के साथ ही भारतीय सेना के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आ रही है.

Advertisement
X
आतंकी के मारे जाने पर पर घाटी में प्रदर्शन
आतंकी के मारे जाने पर पर घाटी में प्रदर्शन

कश्मीर घाटी में सेना के साथ मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के बाद जहां घाटी में अशांति का दौर कायम है, वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हरकतों ने सरकार के लिए चिंता बढ़ा दी है. सायबर स्पेस में पाकिस्तान की भारत के ख‍िलाफ प्रॉक्सी वार (छद्म युद्ध) शुरू करने की तैयारी में है.

फेसबुक और ट्विटर पर सरकार के साथ ही भारतीय सेना के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आ रही है.

अनजान जगहों और पाक से बड़ी गतिविधियां
अंग्रेजी अखाबर 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक फेसबुक और ट्विटर पर कश्मीर मामले को लेकर की गई गतिविधियों के 1.26 लाख का सैंपल में 54,285 या 45 फीसदी अनजान भौगोलिक जगहों से की गई है. वहीं, 49,159 या 40 फीसदी रिस्पॉन्स भारत से और 8 फीसदी से ज्यादा या 10,110 रिस्पॉन्स पाकिस्तान से की गई है.

Advertisement

I&B मंत्रालय ने जताई चिंता
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह चिंता बढ़ाने वाले तथ्य हैं. इसके साफ संकेत हैं कि पाकिस्तान ने सायबर स्पेस में भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वार चला रहा है. ऐसे लोगों के ट्वीट और कमेंट कश्मीर घाटी में दिक्कतों को और भड़काने वाले साबित हो रहे हैं. इसकी कोई जबावदेही नहीं लेता.

मीडिया पर बैन के बीच आई रिपोर्ट
मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने लोकेशन ट्रेस नहीं होने दिया है. कश्मीर में तनावपूर्ण हालात के बाद सरकार की ओर से मीडिया, टीवी, केबल टीवी, अखबार और इंटरनेट पर पाबंदी के बीच किए गए इस कंटेट एनालिसिस में ये चिंता बढ़ाने वाली बातें सामने आई है.

दूसरे देशों में भी माहौल बनाने की कोशिश
एनालिसिस रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर मसले पर अमेरिका से 3,246, ब्रिटेन से 1,463, यूएई से 849, ऑस्ट्रेलिया 472, कनाडा से 406, सऊदी अरब से 402 और चीन से 394 लोगों ने सोशल मीडिया पर स्टेटस, कमेंट, शेयर वगैरह किया है.

सोशल मीडिया पर बढ़ाए जा रहे हैशटैग
अधिकारियों ने फिलहाल से रिपोर्ट को जांच के बतौर सामने रखा है. सोशल मीडिया पर देश के नौजवानों को भड़काने के लिए #BurhanWani, #PakistanstandswithKashmir और #KashmirUnrest जैसे हैशटैग को प्रसारित किया जा रहा है.

Advertisement

पढ़ेंः कश्मीर हिंसा के अब तक के 10 UPDATE

आतंकी के मारे जाने पर पर घाटी में प्रदर्शन
बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. हिंसा में अब 39 लोगों की मौत हुई है.

पाकिस्तान ने वानी को बताया कश्मीर का बड़ा नेता
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस बारे में मंगलवार को काला दिवस मनाने का ऐलान करते हुए वानी को कश्मीर का बड़ा नेता बताया है. पाकिस्तान ने कश्मीर के हालात को मानवाधिकार के खिलाफ बताते हुए भारतीय सेना की शिकायत अंतरराष्ट्रीय फोरम में करने की बात भी कही थी.

Advertisement
Advertisement