पेशावर में मासूमों का कत्लेआम करने वाला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) अब पाक सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध में आ गया है. पाक हुकूमत के खिलाफ बंदूक के दम पर जंग लड़ने वाले आतंकी संगठन ने अब वीडियो फुटेज का सहारा लिया है. टीटीपी ने फुटेज जारी कर पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया है कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर और अफगानिस्तान में आजादी के नाम पर छद्म युद्ध लड़ रहा है.
टीटीपी ने आरोपों में कहा है कि जम्मू कश्मीर और अफगानिस्तान में मुजाहिद्दीनों का इस्तेमाल करने वाली पाकिस्तान सरकार अब उन्हीं के खिलाफ युद्ध लड़ रही है.
इस वीडियो में आतंकी संगठन के सीनियर कमांडर अदनान राशिद के वीडियो में पाकिस्तान के सैनिकों से 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान मारे गए लाखों लोगों और उनकी बहनों के साथ हुए रेप सहित ज्यादतियों का हवाला देते हुए टीटीपी में शामिल होने की अपील की है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान सरकार ने टीटीपी के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रखा है. पेशावर हमले से पहले ही आतंकी संगठन के खिलाफ पाकिस्तान ने जबरदस्त कार्रवाई की थी, जिसमें आतंकी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ था. टीटीपी ने पेशावर हमले को इसी कार्रवाई का बदला बताया था.