पेशावर में 16/12 के नरसंहार के बाद तालिबान की एक और ख़ौफ़नाक साज़िश बेनक़ाब हुई है...और यकीन मानिए अगर तालिबान अपने इस प्लान में कामयाब हो गया तो पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया एक बार फिर दहल उठेगी. दरअसल इस बार तालिबान ने पाक हुकुमत को दहलाने की जो साज़िश बुनी है उसके बेपर्दा होते ही पाक खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है.