अगर किताबों में दिलचस्पी है तो बुधवार को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर पहुंच सकते हैं. यहां अनु चौधरी की 'नीला स्कार्फ' और उसके बहाने 'हिंदी में युवा लेखन' पर चर्चा की जाएगी. यह किताब हिंद युग्म प्रकाशन से आई है.
चर्चा में शीरोज की सीईओ सायरी चहल और हिंद युग्म प्रकाशन के संपादक शैलेश भारतवासी भी शामिल होंगे. इसके अलावा नताशा बधवार और रोहित भाटिया नीला स्कार्फ से दो कहानियों का पाठ करेंगे.
समय, दिन: शाम 6:30 बजे से, बुधवार, 3 सितम्बर 2014
स्थान: ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर
N-81, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-1
नज़दीकी मेट्रो स्टेशन: बाराखंभा रोड