भारत-अमेरिका ने एक साथ कहा- पाकिस्तान मुंबई हमलों के दोषियों को सजा दे. रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डील पर बनी जस्टिस ढींगरा समिति आज सौंपेगी रिपोर्ट. साथ ही आज सुबह की बड़ी खबरें एक साथ.
1. एक सुर में बोले भारत और अमेरिका- पठानकोट और मुंबई हमलों के दोषियों पर जल्द एक्शन ले PAK
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक और वाणिज्यिक वार्ता से पहले मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की. इस दौरान स्वराज ने जहां एक ओर कहा कि दोनों देश आतंकनिरोध के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ कर सकते हैं, वहीं भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद पर दोहरा मानदंड नहीं हो सकता.
2. आज पेश की जाएगी जस्टिस ढींगरा रिपोर्ट, बढ़ सकती हैं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें
हरियाणा में जमीन घोटाले को लेकर बनाए गए जस्टिस ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट सियासी हलकों में बवाल मचाने जा रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जस्टिस ढींगरा ने अपनी रिपोर्ट में अनेक सरकारी अधिकारियों को तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाने का जिम्मेदार ठहराया है.
3. देश में साइबर अटैक का खतरा, बिग्रेडियर सेक्स स्कैंडल और पर्रिकर के नाम से भेजे जा रहे फर्जी ईमेल
देश के दुश्मन जहां एक ओर जमीन पर सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं, वहीं अब उनके निशाने पर हिंदुस्तान के महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशन और कंप्यूटर्स हैं. 'आज तक' के पास रक्षा मंत्रालय का वो पत्र है, जिसमें सेना और सुरक्षा एजेंसियों को साइबर अटैक के लिए सर्तक किया गया है और कई तरह की हिदायतें दी गई हैं.
4. पाकिस्तानी राजदूत के साथ मिशेल ओबामा की फोटो देखकर भड़का अमेरिका, कर दिया सरेआम जलील
अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर उसकी हद बता दी है. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने वो हरकत की है, जिसपर पूरे देश को अमेरिका ने एक सख्त संदेश दिया है. दरअसल, पाक राजदूत ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह पत्नी के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ खड़े हैं.
5.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी 33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, जल्द मिलेगा 2 साल का बोनस
केंद्र सरकार के करीब 33 लाख कर्मचारियों के लिए सरकार ने मंगलवार को सालाना बोनस की घोषणा की, जो पिछले दो वर्षों से बकाया था.