ओडिशा से बीजू जनता दल के चार बार के सांसद तथागत सत्पथी ने मंगलवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की. सत्पथी अब एक बार फिर पत्रकारिता पर ध्यान देना चाहते हैं. बता दें कि सांसद तथागत सत्पथी ओडिशा के ढेंकनाल निर्वाचन क्षेत्र से 2014 में चौथी बार सांसद चुने गए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे अब अहसास हो गया है कि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति एकमात्र जरिया नहीं है.
उन्होंने कहा कि अभी पत्रकारिता में और निडर आवाजों की जरुरत है. पत्रकारिता पर फिर से ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने आप को राजनीति से दूर कर रहा हूं. सत्पथी ने नवीन पटनायक से इतने सालों में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने यह फैसला उनकी पार्टी के पूर्व साथी बैजयंत पांडा के भाजपा में शामिल होने के एक दिन पहले लिया. बता दें, पांडा ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मतभेदों के कारण लोकसभा के साथ-साथ बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया. जबकि सत्पथी के इस फैसले ने पार्टी के सभी लोगों को चौंका दिया है.
आखिर कौन हैं तथागत सत्पथी?
ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी के बेटे हैं तथागत. सत्पथी ढेंकनाल सीट से पिछ्ले चार बार से लगातार लोकसभा सांसद हैं. तथागत सत्पथी दैनिक ओडिशा अखबार, धारित्री, और डेली ओडिशा पोस्ट के मालिक और संपादक हैं. उन्होंने साल 2000 में ओडिशा गण परिषद (एक गैर राजनीतिक संगठन) में शामिल होकर, महासचिव के पद पर काम किया था. मार्च, 2004 में तथागत सत्पथी बीजू जनता दल में शामिल हुए थे.