नए साल यानी 2025 के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके. बाजार से लेकर मॉल तक और सिनेमाघरों से लेकर रेस्टोरेंट्स तक सब जगह पुलिस की पैनी नजर होगी. इस बार नए साल के जश्न को लेकर किए गए सुरक्षा इंतजामों में AI की एंट्री भी हो चुकी है. कनॉट प्लेस और दूसरी जगहों पर जश्न मनाने के लिए पहुंचने वाली भीड़ पर पुलिस AI की मदद से नजर रखेगी. इसमें अगर कोई भी संदिग्ध घूमता हुआ नजर आया तो पुलिस को तुरंत अलर्ट हो मिल जाएगा.
पुलिस ने किए हैं व्यापक सुरक्षा इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली में सार्वजनिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. सार्वजनिक समारोहों और भीड़ में वृद्धि की संभावना को देखते हुए, पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई है. प्रभावी भीड़ प्रबंधन और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की गई है. महत्वपूर्ण मार्गों का जियोफेंसिंग, भीड़ की आड़ में संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए इक्षना वैन 360° कैमरे और संदिग्ध वाहनों की पहचान के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट सेंसर लगाए गए हैं.
कनॉट प्लेस में BNS की धारा 163 लागू
दिल्ली पुलिस के कमांडो भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे. कानून व्यवस्था की किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए उनके पास दंगा रोधी उपकरण होंगे. इतना ही नहीं कनॉट प्लेस में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात होगी. नए साल के जश्न के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या संगठन को बिना इजाजत प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी. सेंट्रल दिल्ली में बीएनएस की धारा 163 लागू होगी, साथ ही बस स्टैंड से लेकर मेट्रो स्टेशनों, सिनेमाघरों, मॉल और बाजारों के आसपास पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती होगी.