निर्भया गैंगरेप केस के दोषी पवन गुप्ता ने पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के दोस्त और केस के इकलौते गवाह अवनींद्र पांडे के खिलाफ याचिका दायर की है. साथ ही जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है. इस याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. याचिका में दोषी पवन ने निर्भया के दोस्त पर आरोप लगाया है कि उसने पैसे लेकर गवाही दी है.
याचिका में यह भी दावा किया गया कि अवनींद्र ने न्यूज चैनलों से पैसे लेकर इंटरव्यू दिए हैं. पवन गुप्ता के पिता हीरालाल गुप्ता ने निर्भया के दोस्त और केस के मुख्य गवाह के खिलाफ आपराधिक केस दायर किया है. पवन गुप्ता के पिता ने कहा, 'यह केस इसलिए फाइल कर रहा हूं, क्योंकि उसकी झूठी गवाही पर ही सजा हुई है. इस मामले में पवन निर्दोष है.'
इससे पहले दिल्ली की अदालत ने पवन समेत निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसको इन गुनहगारों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि हाईकोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा था. इसके बाद निर्भया के दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया कांड के दोषियों को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया था और चारों की सजा को बरकरार रखा था.
अब निर्भया के दोषियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका लगाई है. अब राष्ट्रपति के फैसले का इंतजार है. इसके बाद निर्भया के गुनहगारों को फांसी पर लटका दिया जाएगा. इन गुनहगारों को फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ जेल में तैयारियां भी तेज हो गई हैं.