scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में से 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से 10 विधायक कांग्रेस और 3 जनता दल यूनाइटेड (जेडीएस) के हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक में सियासी संकट (Photo- AajTak)
कर्नाटक में सियासी संकट (Photo- AajTak)

कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में से 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले 'रांची के राजकुमार' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी 38 साल के हो गए हैं. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशीप (जेआरएल) ने रविवार को घाटी में पूर्ण बंद का आह्वान किया है. एक क्लिक में पढ़ें, रविवार की 5 बड़ी खबरें...

1. कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार का क्या होगा? विधायकों के इस्तीफों ने बिगाड़ा विधानसभा का गणित

कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में से 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें से 10 विधायक कांग्रेस और 3 जनता दल यूनाइटेड (जेडीएस) के हैं. इन विधायकों के इस्तीफे के कारण एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने का खतरा बढ़ गया है.

Advertisement

2. Birthday Special: जब ट्रेन में टॉयलेट के पास नीचे सोने पर मजबूर हुए थे महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले 'रांची के राजकुमार' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी 38 साल के हो गए हैं. 7 जुलाई यानी आज उनका जन्मदिन है. कभी खड़गपुर स्टेशन पर टिकट चेक करने वाले लड़के के बारे में किसी ने सोचा न होगा कि वह एक दिन भारत का सफलतम कप्तान बन जाएगा. लेकिन धोनी ने इसे सच कर दिखाया. जीवन की शुरुआती जद्दोजहद से जूझते हुए वह दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के आदर्श बन गए.

3. सांसद सनी देओल की बढ़ सकती है मुश्किल, चुनाव में किया लिमिट से ज्यादा खर्च!

पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपए की तय सीमा से ज्यादा पैसे खर्च किए. निर्वाचन आयोग को ज्यादा खर्च के सबूत मिले हैं. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बाबत तमाम दस्तावेज निर्वाचन आयोग को भेजे हैं. इससे सनी देओल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आयोग अब इस शिकायत पर सनी देओल से पूछताछ करेगा. हालांकि, सनी देओल चाहें तो इसे चुनौती भी दे सकते हैं.

4. बुरहान वानी की बरसी पर आज घाटी बंद का आह्वान, हाई अलर्ट पर सेना

Advertisement

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी संगठनों के संयुक्त मंच ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशीप (जेआरएल) ने 7 जुलाई, रविवार को घाटी में पूर्ण बंद का आह्वान किया है. आतंकवादी बुरहान वानी की तीसरी बरसी पर यह बंद बुलाया गया है. अलगाववादियों के बंद के बीच खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की आशंका जताई है.

5. CWC: अभ्यास मैच की हार का बदला लेंगे कोहली के शेर, सेमीफाइनल में इस टीम से मुकाबला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के साथ ही सेमीफाइनल के मुकाबले भी तय हो गए. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है, वहीं टीम इंडिया 15 अंकों के साथ नंबर एक पर काबिज है.

Advertisement
Advertisement